बलिया में 14448 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
अन्जनी राय/बलिया
बलिया : जनपद में सोमवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सकुशल सम्पन्न हो गयी। इसके लिए कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे, जिसमें 17195 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 14448 ने ही परीक्षा दी। पहली पॉली में 9947 के सापेक्ष 8588 ने परीक्षा दी, जबकि दूसरी पॉली में 7248 परीक्षार्थियों में 5860 ही शामिल हुए।
परीक्षा को सकुशल व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए टीडी कालेज, टाउन इंटर कालेज, कुंवर सिंह इंटर कालेज, कुंवर सिंह पीजी कालेज, सतीश चन्द्र कालेज, एलडी कालेज, गुलाब देवी इंटर कालेज, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय जीराबस्ती, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्ष के अलावा पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी थी। साथ ही सचल व आंतरिक दस्ता भी सक्रिय रहा। सतीश चन्द्र कालेज पर केन्द्राध्यक्ष डॉ. अशोक उपाध्याय के साथ जेडी ने परीक्षा कक्षों का जायजा लिया। परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस बल की भरपूर तैनाती की गयी थी।