बरेली की अफसर का निलंबन वापस, सीओ इंस्पेक्टर हटाए गए।
मनोज गोयल / बरेली
लखनऊ
सूत्रों के अनुसार पीसीएस अफसरों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने का फैसला किया था। विश्वास सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हड़ताल को टलवाने के लिए प्रमुख सचिव (नियुक्ति) किशन सिंह अटोरिया के नेतृत्व में लगभग तीन घंटे तक सरकार और पीसीएस अफसरों के प्रतिनिधियों के बीच एनेक्सी में बैठक का दौर चला। जिसमे पीसीएस एसोसिएशन की मांग पर शासन ने सहमति देते हुए अभियुक्तो की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के निर्देश जारी कर दिए। इतना ही नही बरेली की पीसीएस अफसर डॉ अर्चना द्विवेदी का निलंबन वापस लेते हुए पीसीएस अधिकारी पर मुकदमा दर्ज करने वाले इंस्पेक्टर और सीओ के तबादले के आदेश भी जारी कर दिए गए। फैसला लिया गया कि सवेदनशील पदों पर तैनात पीसीएस को पूरी सुरक्षा मिलेगी। अन्य मांगों पर भी सरकार की ओर से मिले।आश्वाशन के बाद पीसीएस अफसरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला वापस लेने का ऐलान कर दिया। बैठक में प्रमुख सचिव नियुक्ति किशन सिंह अटोरिया ,कमिश्नर लखनऊ ,आईजी, डीआईजी ,साथ के साथ पीसीएस अधिकारियो का प्रतिनिधिमण्डल मौजूद था।