आजमगढ़ के प्रमुख समाचार यशपाल सिंह के साथ

ट्रेलर और बाईक भिड़ी 1 की मौत ।

आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बा स्थित मवेशी खाना के पास सोमवार की शाम को भीड़ भाड़ के बीच वाहन लदे ट्रेलर के चक्के की चपेट में आकर बीटेक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। अम्बेडकरनगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा कला का निवासी 26 वर्षीय मुनीम कुमार पुत्र सिरंजू सरायमीर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गाँव में रिश्तेदारी में शनिवार को आया था। सोमवार को शाम को अकेले बाईक से दवा लेने के लिए कस्बा में जा रहा था। इसी दौरान सामने फूलपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में पुलिस उसे फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गयी जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर सरायमीर थाना क्षेत्र के लाहीडीह में खलासी ने ट्रक को साइड करने के अपने ही वाहन के चालक बबलू 25 पुत्र लालचंद्र यादव निवासी छित्तूपट्टी को टक्कर मार दी। घायल को जिला अस्पताल लाया गया।

गैस सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी 

आज़मगढ़ शहर के काली चौरा स्थित प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स किंडर गार्टन स्कूल में सोमवार दिन में मेस में रखे छह सिलेंडरों में से एक में गैस लीकेज के बाद विस्फोट से हडकंप मच गया। इस दौरान विद्यालय में करीब पांच सौ बच्चे मौजूद थे। वहीं विद्यालय संकरी गली में घनी रिहायशी आबादी के बीच होने से हडकंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस भी पहुँची। हालांकि इससे पहले किसी तरह जलते सिलेंडर को पास के तालाब में फेंका गया जिसके चलते अन्य सिलेंडर में आग नहीं लग सकी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों और मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। वहीं बीएसए ने मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। नौनिहालों की शिक्षा और विकास को लेकर तमाम बाते होती रहतीं हैं लेकिन व्यवस्था को लेकर तमाम खामियां कहीं न कहीं उजागर हो ही जाती हैं। येनकेन प्रकारेण मान्यता लेकर चमक दमक दिखा कर एडमिशन और शिक्षा के नाम पर भारी फीस भी वसूली जाती है। वहीं जब कोई दुर्घटना होती है तब कार्रवाई की दुहाई दी जाती है। आजमगढ़ में पब्लिक स्कूल में बड़ा नाम सेंट जेवियर्स विद्यालय की एक शाखा शहर के बीच काली चौरा की कालोनी में है जहां सड़क काफी तंग है। हालांकि यहाँ एलकेजी से लेकर कक्षा दो की शिक्षा दी जाती है। इस स्कूल की बड़ी लापरवाही के चलते आज बड़ी दुर्घटना घटी हालांकि संयोग रहा कि घटना के समय मौजूद सैकड़ों बच्चे बच गए। लेकिन एक साथ सिलेंडर क्यों रखे गए और सभी में आग लगती तो क्या होता। खुद आसपास के लोगों और स्कूल के बच्चे स्टाफ दहल गए। आरोप है कि घटना के दौरान और बाद में भी स्कूल इस हादसे को छिपाने की कोशिश में लगा रहा। गेट बंद कर दिया गया। वहीं जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए खुद मौके पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

लैपटाट वितरण 

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव एवं वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आईटीआई ग्राउन्ड में मेधावी छात्र/छात्राओं को लैपटाप का वितरण/विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हालांकि दुर्व्यवस्था बहुत रही। सुबह कार्यक्रम के लिए जल्द बच्चों को बुला लिया गया लेकिन शाम तक लैपटॉप न पहुँचने पर असमंजस की स्थिति रही। बाद में लखनऊ से आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा बन्धन त्यौहार के पहले मेधावी छात्राओं को 30000/- रू0 की धनराशि कन्याविद्या धन के रूप में दिया गया। विकास में लैपटाप की महत्ति आवश्यकता है। मुख्यमंत्री अखिलेख यादव द्वारा राज्य के संसाधन से लैपटाप वितरण करने का कार्य किया जो देश के किसी भी राज्य में यह सुविधा उपलब्ध नही है। वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश के यूवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री ने प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने का काम किया है। उन्होने समाजवादी पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन देने के साथ-साथ लैपटाप एवं कन्या विद्याधन देने का कार्य किया है। यह जनपद राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 नेता जी का संसदीय क्षेत्र है। जनपद में सड़क, पूल, कृषि विश्व विद्यालय, पशु मेडिकल कालेज, चीनी मिल, आदर्श कलेक्ट्रेट भवन, बस स्टेशन तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हुआ है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चां एवं बच्चियों को लेपटाप देकर आगे की पढ़ाई जारी रखने तथा भविष्य बनाने का कार्य किया है। विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 40 परियोजनाओं में 81,961.30 लाख रू0 का लोकापर्ण तथा 3 परियोजनाओं में रू0 480.76 लाख का शिलान्यास किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के 20 परियोजना, उ0प्र0 राज्य निर्माण निगम लि0 की 8, उ0प्र0 जल निगम की 6, सी0एण्डी0एस0 उ0प्र0 जल निगम की 01,

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *