8 सू़त्रीय मांगो को लेकर शिक्षको ने दिया धरना
आर.के.गुप्त
वाराणसी-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद वाराणसी के शिक्षकों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगो को बुधवार को वरूणा ब्रिज स्थित शास्त्री पुल पर एक दिवसीय धरना दिया धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि पिछली बार लखनऊ मे हुए धरने के दौरान हुए लाठीचार्ज मे मृतक शिक्षक रामआशीष सिंह के दो आश्रितो को नौकरी व उनके परिवार को मुआवजा और हत्या के आरोपी को अब तक सजा नही दी गयी जबकि इसके लिए धरना भी दिया गया पर कोई कार्यवाही नही किया गया
जिला मंत्री कैलाश नाथ यादव ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे ाीर्यरत शिक्षको को कैशलेश चिकित्सा सुविधा देने,मृतक आश्रितो की नियुक्ति पर 17140रूपया व 18150रूपया वेतन देने,सभी भत्तो के साथ केन्द्र के समान वेतन देने समेत आठ सूत्रीय मांग किया। वक्ताओ ने चेतावनी भी दिया है यदि मांगे पूरी नही हुई तो सभी शिक्षक ाकर्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।धरने के अन्त मे वक्ताओ ने अपनी आठ सूत्रीय मंागो का ज्ञापन मुख्य मंत्री को सम्बोधित ए.सी.एम. चतुर्थ को सौपा धरने की अध्यक्षता सन्तोष कुमार सिंह ने तथा संचालन सनत कुमार सिंह ने किया धरने मे प्रमुख रूप से दुर्गा सिंह ,संजय सिंह,श्याम नारायण, राजीव पाण्डेय अजय तिवारी,ज्योति भूषण, राकेश पाण्डेय,विरेन्द्र गुप्ता, अजय राय,समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे