खटारा रोडवेज बस की एक जलती लाइट बनी कई मौत का कारण, पिकअप रोडवेज में भयानक टक्कर
रोडवेज बस की एक ही लाइट जल रही थी जो इस भीषण दुर्घटना का कारण बनीं।
जौनपुर पहुचे विधायक आदिल शेख ने दिया हर सम्भव साहयता का आश्वासन
यशपाल सिंह
आजमगढ़ मार्ग पर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की रात सवारी से भरी पिकअप व अनुबंधित रोडवेज बस की आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी। घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चार की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही डीएम, एसपी सिटी भी अस्पताल पहुंच गये। डीएम ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है। प्रथम दृष्टया घटना की वजन रोडवेज बस की एक लाइट बंद होना बताया गया है। जिलाधिकारी जौनपुर ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। सभी मृतक व घायल एक शव का दाह संस्कार कर लौट रहे थे। इस दुर्घटना के बाद सपा के दीदारगंज विधायक आदिल शेख ने जौनपुर पहुच कर जहाँ मृतकों के पोस्टमॉर्टेम आदि की व्यवस्था करवाया , वहीँ परिजनों को आश्वासन दिया की वह मुख्यमंत्री से बात कर मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की व्यवस्था करवाएंगे और साथ ही यह भी कहा की इस दुःख की घडी में पीड़ित परिवार की उनके स्तर पर हर सम्भव सहायता की जाएगी।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के कोहरौली गांव निवासी 80 वर्षीय करमावती देवी का शनिवार को निधन हो गया था। परिवारीजन के साथ गांव के लोग भी दाह संस्कार के लिए जनपद के रामघाट आये हुए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे दाह संस्कार कर सभी पिकअप जीप संख्या यूपी 62 टी 3398 से लौट रहे थे। जैसे ही जनपद के केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास पिकअप पहुंची सामने से आ रही रोडवेज अनुबंधित बस यूपी 62 टी 6272 से आमने-सामने जोर टक्कर।