बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय/वेदप्रकाश शर्मा
बलिया : सुखपुरा कस्बा व आसपास के किसी गांव मे आलाव नहीं जल रहा हैं। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तहसील के एसडीएम को अपने अपने क्षेत्रों मे अलाव जलाने का निर्देश दिया गया। लेकिन इन क्षेत्रों मे अलाव न जलने से राहगीरो व अन्य लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव में 15 दिसंबर के दिन गांव के ही बगल में कवरखा ताल के  समीप किशोरी का शव मिट्टी व पुआल से ढका हुआ मिला था। जिसकी हत्या की गुत्थी अब तक समझ में नहीं आ रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार रेप करने से नहीं बल्कि किशोरी की गला दबाकर की हत्या गई थी। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है।
बलिया : विकास खण्ड मुरली छपरा के चाँद दियर पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिरेन्द्र यादव ने कडाके के ठंड को देखते हुए अपने पंचायत के पन्द्रह अति गरीबों को अपने आवास पर कम्बल बितरित किया । कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी ।
बलिया : हनुमानगंज विकास खंड के देवकली गांव में पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों ने  नाले बनाने की मांग जिला अधिकारी से की है।
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र के अकोला गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई।

ज्वलंत सामाजिक स्वास्थ्य समस्या पर चिकित्सकीय संगोष्ठी का आयोजन।

बलिया : बेल्थरा रोड के सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ा गांव में शनिवार को ज्वलंत सामाजिक स्वास्थ्य समस्या के विषय पर चिकित्सकीय गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 11 वीं और 12 वीं की छात्र छात्राओं ने इस विषय के प्रत्येक पहलू पर प्रकाश डाला जिसमें विषय को तर्कसंगत बनाने के लिए उपरोक्त विषय के बारीकियों को समझाया गया। आयोजन में बीमारी का परिचय, लक्षण, रोकथाम और सुरक्षा जैसे बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर के के मिश्रा, प्रिंसिपल जी आर मिश्रा, प्रधानाचार्य शीला मिश्रा, सेंट फ्रांसिस स्कूल सलेमपुर के प्रिंसिपल रत्नेश मिश्रा, मैनेजर जावेद अहमद, विद्यालय के मैनेजर एवं प्रिंसिपल जे आर मिश्रा ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

विधायक ने बांटे कंबल, गरीबों के चेहरे पर झलकी खुशी।

बलिया : बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोरख पासवान ने बढते हुए कड़ाके की ठंड को देखते हुए सपा कार्यकर्ताओं के साथ रामपुर कानून बयान , पतनारी, चंदायर बलीपुर के बहँगी टोला आदि गांवों में निराश्रितों और गरीब तबके के लोगों में प्रति ग्राम सभा के हिसाब से सौ सौ कंबल वितरित किया वही रामपुर कानून बयान में बीती रात को पहुंच कर 100 कंबल बांटा। इस मौके पर विधायक गोरख पासवान ने कहा कि मैं हमेशा अति गरीबों के साथ रहा हूं और हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि ठंड से निजात दिलाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी एवं प्रधानों के माध्यम से अलाव की व्यवस्था भी की जाएगी इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, राजेश यादव, सज्जन पासवान, राम लखन पासवान और फाइटर शंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *