नोट के चोट से तिलमिलाये लोगो ने लगाया जाम
यशपाल सिंह.
आज़मगढ़ : अपने ही जमा पैसे न मिलने पर लोगो का दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है कड़ाके ठण्ड में सुबह से लाई न में खड़े लोगों को जब पता चला कि कैश नहीं है तो आक्रोशित लोगों ने फूलपुर के अंबारी चौराहे पर वाहनों को खड़ा करके चारों रोड जाम कर दिया रोड पर बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।
वाहनों के आवागमन ठप हो जानें से चारों तरफ फंसे यात्री हलकान रहे लोगों ने बैंक कर्मचारियों पर मनमानी करने और मनचाहे लोगों को अधिक पैसा देने का आरोप लगाया वही अंबारी चौकी की पुलिस फ़ोर्स जाम खुलवाने को लेकर हाँफती रही। जाम की सूचना पाकर भाजपा के पूर्व सांसद रमाकान्त यादव ने मौके पर पहुँचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। लोगों से धैर्य और संयम को बनाये रखने की अपील की और केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई नोटबंदी की योजना में लोगो का समर्थन माँगा ताकि काले धन पर अंकुश लग सके और देश की आर्थिक स्थित मजबूत हो सके बैंक प्रबंधक दिवाकर ने कहा कि बैंक में पर्याप्त कैश नही होने से भुगतान में दिक्कत हो रही है।