मंडलीय रैली का आगाज कर बोली कमिश्नर… लक्ष्य के प्रति सजग रहे छात्र

अन्जनी राय / बलिया
बलिया : मस्ती और आपसी सद्भाव से भरे मंडलीय खेल का यह कारवां देखकर जो एहसास हो रहा है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। जहां परम्परागत खेलों को खेलकर हमारी कई पीढ़ियां जवान हुई है, वहीं आज के दौर में बच्चें अपने आंगन तक सीमित होकर रह गये है। ऐसी विषम परिस्थितियों में बेसिक शिक्षा विभाग ने इतना बड़ा आयोजन करके सचमुच में दिल जीत लिया। गंवई परिवेश में पले-बढ़े इन होनहारों की उपस्थिति अलग ही आभास करा रही है। ऐसे कार्यक्रमों से न सिर्फ इन प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, बल्कि इनके अंदर टीम भावना  भी जागृत होगी। खेल से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वही आपसी समझ, सद्भाव और टीम भावना को बल मिलता है,जो व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास के लिए खाद और पानी का काम करता है। उक्त बातें मंडलीय खेलकूद रैली का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि करते हुए कमिश्नर नीलम अहलावत ने कहीं। इसके पूर्व आजमगढ़ मंडल के तीन जनपदों (बलिया,  आजमगढ़ व मऊ) से आये लगभग साढ़े तीन हजार छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर को सलामी दे गर्मजोशी से स्वागत किया। बच्चों के मार्चपास्ट और कदमताल से अभिभूत कमिश्नर ने बचपन के विभिन्न पहलुओं को शेयर करते हुए उस कहावत का भी जिक्र किया, जिसमें ‘खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब…’ का वर्णन मिलता है। कहा कि बेशक स्वचालित खिलौने, दूरदर्शन और सेटेलाइट चैनलों ने बचपन की तस्वीर बदल दी है, लेकिन खेल को ही यदि लक्ष्य बना लिया जाय तो इससे भी वह पद प्राप्त किया जा सकता है जो उक्त कहावत में अप्राप्त्य बताया गया है। बोली,जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य का निर्धारित होना जितना आवश्यक है, उतना ही उसके प्रति सजग होना भी। संघर्ष,समर्पण,  त्याग, कर्त्तव्यनिष्ठा और एकाग्रचित हो यदि व्यक्ति लक्ष्य का संधान करे तो अवश्य ही उसे प्राप्त किया जा सकता है। कहाभी गया है कि सफलता उसी का वरण करती है, जो उसके प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित हो। कमिश्नर ने उपस्थित गुरुजनों से कहा कि गुरु एक गरिमामयी पद है। आप सभी से अपेक्षा है कि आप पूरी ईमानदारी से गुरु शब्द की गरिमा को बरकरार रखते हुए राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करें। एडी बेसिक नंदलाल सिंह ने कहा कि एक ग्राउण्ड में खेल का यह आयोजन विभाग की टीम भावना का ही परिचायक है। उम्मींद है, जिस आशा और अपेक्षा को लेकर यह कार्यक्रय आयोजित किया गया है, उसमें पूर्ण सफलता प्राप्त होगी। अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच का संचालन कर रहे बलिया बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि खेल का यह रैली अपने आपमें अप्रतीम है। इसे बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने के लिए विभाग पूरी तरह चैतन्य है। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने किया।

मंडलायुक्त व एडी बेसिक का हुआ स्वागत।

बलिया : मंडलीय खेलकूद रैली का आगाज करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंची कमिश्नर नीलम अहलावत का स्वागत एडी बेसिक नंदलाल सिंह ने बुके व शिक्षिका प्रतिमा उपाध्याय ने अंगवस्त्रम् से किया। वहीं, बैच अलंकरण डीसी कंचन सिंह ने किया। इसके साथ ही बीएसए डॉ. राकेश सिंह के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह, सुनील कुमार, राकेश सिंह, हेमंत मिश्र,धर्मेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश दूबे, अनिल कुमार, नरेन्द्र सोनकर, मोतीचन्द्र चौरसिया, अवधेश राय द्वारा एडी बेसिक नंदलाल सिंह के साथ ही आजमगढ़ के बीएसए परमहंस सिंह यादव तथा मऊ के बीएसए राकेश कुमार का स्वागत बुके और अंगवस्त्रम् से किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी की हुई खूब सराहना।

बलिया : मंडलीय खेलकूद रैली का आगाज करने के साथ ही कमिश्नर नीलम अहलावत, एसपी वैभव कृष्ण, एडी बेसिक नंदलाल सिंह व बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। परिषदीय बच्चों द्वारा तैयार मॉडल का बारिकी से जायजा लेते हुए कमिश्नर ने बच्चों से तमाम जानकारियां भीली। मॉडल का प्रयोग करके भी देखीं। बच्चों के कार्यक्रम में शामिल कमिश्नर पूरी तरह बचपन के रंग में रंगी दिखी। बच्चों के साथ बचपन की यादों को शेयर की और बोली, मन लगाकर पढ़ों। सफलता कदम चूमेंगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *