AIMIM बाँदा की जानिब से पर काला दिवस का विरोध प्रदर्शन किया
शाहनवाज खान/ बाँदा
6 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद को शहीद किये जाने पर आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन बाँदा की जानिब से ज़िला महासचिव वाजिद अली के नेतृत्व में कलेक्ट्रट पहुंचकर काला दिवस का विरोध प्रदर्शन किया जिसमे महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया।जिसमें प्रमुख रूप से बाबरी मस्जिद के पुनः निर्माण, आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी व उनके खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही, बाबरी मस्जिद के कुल आराजी को मुसलमानो को दिया जाये व जो संगठन बाबरी मस्जिद को शहीद करने में शामिल रहे हो जैसे हिन्दू युवा वाहिनी, आरएसएस, बजरंग दल, शिव सेना, हिन्दू महासभा आदि को प्रतिबंधित किया जाये आदि मांग की। इस मौके पर यूनुस खान, रशीद सिद्दीक़ी, रईस भोले, महमूद मगरबी, नुसरत शीबू, ज़ाकिर शाह, शराफ़त अली, इरशाद, अख़्तर, बब्लू भाई, अतहर आदि मौजूद रहे ।