नहीं जमा किया आधार तो रुक जाएगी पेंशन
(संजय ठाकुर) मऊ, 21 दिसम्बर,2016
जनपद के समस्त ऐसे लाभार्थी जो वृद्धावस्था पेंशन का लाभ पा रहे है, जिला प्रशासन द्वारा उन्हे सूचित किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उनके रिकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में लाभार्थितो का आधार कार्ड प्राप्त करनें हेतु कई बार विभाग द्वारा संचालित विद्यालयो में कार्यरत अध्यापको की ड्यूटी लगायी गयी थी। अध्यापको द्वारा भी जिला प्रशासन ने लाभार्थियों को अवगत कराया परन्तु अब जिला प्रशासन को ऐसी सूचनाये मिल रही है कि लाभार्थियो द्वारा अपना आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन अब यह मन बना रहा है की जिनके जिनके आधार कार्ड नहीं जमा किये जा रहे है उनके खातो में प्रेषण अवरूद्ध हो सकता है
इस सम्बन्ध में जिला सुचना कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा समस्त लाभार्थियों से अपील की है कि कि कृपया अपना आधार कार्ड नम्बर अविलम्ब जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय मऊ में तीन दिन के अन्दर उपलब्ध करवा दिया जाय अन्यथा लाभार्थियों की पेशन निदेशालय द्वारा वाधित कर दी जाती है, तो उसके लिए आप स्वंय जिम्मेदार होगें।