खेत में मार रहा था मछली, मार दिया गोली
गोली लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल
गरीब परिवार से सम्बंधित घायल को ग्रामीणों ने दी आर्थिक सहायता, इलाज जारी
यशपाल सिंह
आजमगढ़. प्राप्त जानकारी के अनुसार झिनक उर्फ लालू 20 पुत्र सद्ल पासवान अपने भाई मनोज व गांव के अन्य लोगों के साथ पास में स्थित ताल किनारे खेत में मछली मारने पहुंचा था एक दिन पूर्व भी वहां मछली मारने को लेकर विवाद हुआ था। उसका सेवरा कुंड निवासी आशीष पुत्र मोती सिंह से मछली मारने को लेकर विवाद हो गया आशीष ने मछली मारने को मना किया व कहा कि यह हमारा खेत है इसमें मछली मत मारो इस पर दूसरे पक्ष ने कहा कि हम तुम्हारे खेत में नहीं बल्कि अपने खेत में मछली मार रहे हैं जिस पर बात बढ़ गई । तभी दूसरे पक्ष से चार पांच की संख्या में आये युवको ने झिनक पर हमला कर दिया इसी दौरान एक युवक ने तमंचा निकाल कर उसे गोली मार दी । गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोग आनन फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ केन्द्र ले गये जहां डाक्टर ने रेफर कर दिया। उपचार शहर के एक अस्पताल में चल रहा है। झिनक के घर पर गांव वाले जुटे हुए थे वहीं गरीब परिवार का होने के नाते झिनक के इलाज के लिए ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर पैसे दिए जिससे उसका इलाज हो सके। घटना की सुचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाल संजय वर्मा, एसआई कृष्ण कुमार प्रजापति व डीएन तिवारी के साथ मय फोर्स मौके पर पहुंच गाँव के आपसी विवाद को बढ़ने से रोका व तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष आशीष के तीन सहयोगी को पुलिस ने पकड़ लिया है पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में तहरीर नहीं दी गई थी ।