राज्यसभा सांसद ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया लैपटॉप वितरण
अन्जनी राय/बलिया
बलिया : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क लैपटाप योजना के तहत राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने 41 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किया। इस योजना के तहत जिले के कुल 3594 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया जाना है।
राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद नीरज शेखर ने कहा कि समाजवादियों को जब भी मौका मिला है, ऐसे कार्य किये है जिसका परिणाम दूरगामी हो। ऐसा दिख भी रहा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस योजना को चालू किया तो विरोधियों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन आज वही लोग इस योजना को अपने यहां भी लागू कर रहे हैं। छात्र छात्राएं देश के भविष्य है, लिहाजा इनके तकनीकी विकास के बारे में मुख्यमंत्री ने सोचा और यह योजना चलाई। कहा कि हमारा प्रयास होगा कि पढ़ाई के लिए छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़े। चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय मिल ही गया है। अगली सरकार बनी तो मेडिकल कालेज भी बनेगा। इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत सहायक निदेशक सूचना एके पाण्डेय ने बुके देकर किया।