नोट की चोट खाए लोग बैंक खुलते ही लग गए लाइन में, लम्बी लगी लाइन, नही सुलझ रही समस्या
बैंक के सामने लगी लाइन
आलापुर, अम्बेडकरनगर। नोट बंदी के चलते 40 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद बैंकों के सामने लगने वाली कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार के अवकाश के बाद आज सोमवार को जब बैंक खुलने की बारी आई तो सुबह से ही बैंकों के सामने लंबी कतारे लग गई कतारों में लगे लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में लगे रहे।
बता दें कि नोट बंदी के बाद से ग्रामीण तबके में हालात और भी खराब होते जा रहे हैं क्योंकि एटीएम चल नहीं रहे हैं और बैंकों में 2000 से अधिक की धनराशि नहीं दी जा रही है जिससे रोजाना लोगों को लाइनों में लगने पर विवश होना पड़ रहा है ।ऐसे में किसानों व्यवसाइयों को सर्वाधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने बताया कि बैंक शाखा में कभी कभी तो धन खत्म हो जाता है जिस से समस्या और बढ़ जाती है फिलहाल नोट बंदी के बाद से बैंक शाखाओं में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। तहसील क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा राम नगर यूनियन बैंक भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य बैंकों में भी यहीं हालात है जिसके चलते ग्रामीणों को दुश्वारियां खानी पड़ रही है।