भीमपुरा को मिला ब्लाक का दर्जा, क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर, शारदा नंद अंचल का सपना पूरा
अन्जनी राय/बलिया
बलिया : जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित मऊ जनपद से सटे भीमपुरा को ब्लाक का दर्जा मिल जाने की खबर सुनकर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान ने बताया कि भीमपुरा को ब्लाक बनाने के लिए बहुत पहले से ही मांग की जा रही थी पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदानंद अंचल ने इसके लिए पहल किया था और उनकी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यह मांग जोरों से की गई थी। विधायक श्री पासवान ने बताया कि भीमपुरा को ब्लॉक बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी वार्ता हुई जिसमें मुख्यमंत्री ने इसको हरी झंडी दे कर बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास से विभाग ने ब्लॉक बनाने के लिए सरकार से अधिसूचना जारी कर दिया गया है। प्रदेश में 30 जिलों में 21 ब्लॉकों के गठन की अधिसूचना जारी कर जन भावनाओं का सम्मान किया गया है इससे क्षेत्रीय विकास होगा। इस मौके पर सपा नेता पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भीमपुरा को ब्लॉक बनाने की घोषणा कर ऐतिहासिक कार्य किया है उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति समाजवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सपा की सरकार बनने पर बिल्थरारोड को जिला और नगरा को नगर पंचायत बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा।