राशन कार्ड में धांधली को लेकर विभिन्न वार्डों के लोगों ने किया प्रदर्शन
शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही न करने का लगाया आरोप
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। कलेक्टेªट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष दर्जनों नगर वासियों ने राशन कार्ड में धांधली को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए नगर वासियों ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नगर पालिका परिषद के समस्त वार्डों में जारी किये गये राशन कार्ड की सूची में गरीब पात्र परिवार अधिकांश छूट गये है।
पात्रों को राशन कार्ड की सूची में शामिल किया जाये। नगर वासियों ने कहा कि अपात्रों को शामिल कर लिया गया है और पात्रो का नाम राशन कार्ड की सूची मंे गायब कर दिया गया है। राशन कार्ड में धांधली को लेकर इसके पूर्व में भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया था लेकिन अभी तक पात्रों को शामिल नहीं किया जा सका। उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय के जर्जर सड़को को ठीक करवाया जाये जिससे आवागमन में लोगों को कोई परेशानी न हो। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुमित्रा, गीता, रंगीला, अनीता, सुनीता, शशिकला, शांति, राजकुमारी, मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद कासिम, सुरजीत, मंतोरा, मोहम्मद नईम, रामसूरत, रामबेचन, पे्रमलता, निशा देवी, पूजा देवी, प्रेमकुमारी, लीलावती, रीता, मायावती, अमीना, गायत्री समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।