संकट में देश को डाल कर मोदी ऐसे झोला उठा कर नहीं जा सकते है – कांग्रेस विधायक अजय राय
(जावेद अंसारी)
वाराणसी. कांग्रेस द्वारा नोटबंदी से देश में लोगों की परेशानियों को लेकर नगर केन्द्र के विरूद्ध ‘सवाल सत्याग्रह’ आन्दोलन के आठवें दिन सरैया बाजार कज्जाकपुरा में बड़ी सत्याग्रह-सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक अजय राय ने कहाकि नोटबंदी के फैसले से खुद एवं देशवासियों को भंवर में फंसा चुके मोदी पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी पर अनर्गल कीचड़ उछालने का उपहास भरा आरोप लगा रहे हैं, इन्दिराजी एक अनुभवी नेत्री थीं,इसलिये नरेंद्र मोदी की तरह नोटबंदी की राय मानकर देश की जनता एवं अर्थव्यवस्था को अपूर्व संकट में फंसाने का काम नहीं किया औ भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास को गति देने में मील का पत्थर साबित हुई
बैंकों को आम जनता के निकट ले जाने वाले बैंक राष्ट्रीयकरण का निर्णय लिया, जानते हैं कि तब की मोदी जी की पार्टी भारतीय जनसंघ ने उस फैसले का देशभर में पुरजोर विरोध किया था, सभा में अन्य वक्ताओं ने कहाकि नोटबंदी का महाभारत छेड़ने के बाद तस्वीर साफ होचुकी है कि कालेधन के खिलाफ मोदी जी कथित लड़ाई हार चुके हैं और उनकी मुहिम का शेष बचा नतीजा जनता की तकलीफों का पहाड़ और उत्पादन एवं बाजार को डस रही अपूर्व मंदी के संकट के रूप में सामने है।इस संकट के इलाज में नाकाम हो रहे प्रधानमंत्री पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों पर दोष थोपकर झोला उठाकर नहीं निकल सकते, आज संकट उन्होंने बोया है और जबाबदेही उनकी है, वक्ताओं भाजप से मंच के माध्यम से सवाल पूछा मोदी जी के डीएलडब्लु सभा की तैयारियों में लगी एजेंसियों का भुगतान किस तरह हो रहा है, ईपेमेंट है या नकद या फिर बाद के आश्वासन पर खासकर वहां काम पर लगे मजदूरों के पेमेंट कैसे होरहा है, कितनी कैशलेस तकनीक का भाजपा इस्तेमाल कर रही है।
खूब जमकर बरसे हाजी ओकास अंसारी भाजपा पर
सवाल सत्याग्रह में हाजी ओकास अंसारी ने भी खूब जमकर भाजपा को आड़े हाथो लिया कांग्रेस नेता हाजी ओकास अंसारी ने कहाकि आज लोग परेशान है दिक्कत में है वो इस लिए कि पूरे रोजगार बंद हो गए कितने कारखाने बंद हो गए जिनके दुकान में आज कोई ग्राहक नही है ये सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो आज एक एक व्यक्ति प्रसारित साथ ही साथ दुखी है आज यही सवाल सत्याग्रह के माध्यम से हम लोग ये बात उनसे पूछना चाहते है ये बनारस की आवाज है इस देश के हुजूम की आवाज है कि देश के प्रधानमंत्री बनारस के सांसद ये बताए कि कौन सी ऐसी जरूरत आपको आ पड़ी थी, कि आपने इतना बड़ा निर्णय लिया इस देश से नोटबंदी का रात को आठ बजे ऐलान किया इस देश के अंदर आज से 500-1000 के नोट बंद कर दिया जाए, 39 दिन हो गए आज 39 दिन में कौन लोग पकड़े गए किनके पास से पैसे बरामद हुए किनके पास दो दो हजार की गड्डियां मिली, उसी के पास मिली जो भारतीय जनता पार्टी के नेतागढ़ लोग है और उनके व्यापारी है जिनका हमारे भाई ने नाम लिया महेश ये सब वही लोग है इनको इतना पैसा कहा से मिल रहा है यहाँ लोग लाइन लगाकर चार चार हजार रूपया बदल रहे है, कुछ दिन पहले हमारे विधायक जी भी हथुआ मार्केट के पास लाइन लगाकर खड़े थे एसएचओ साहब ने कहा विधायक जी आप अंदर आकर पैसा ले लिजिए, हमारे विधायक अजय राय जी ने कहा हम यहाँ लाइन में खड़े होने के लिए नही आए है, हम देखने ये आए है कि सरकार ने क्या इंतेजाम किया है जनता के लिए, मोदी जी का अचानक नोट बंदी फैसला बदल जाना, गरीबों के लिए घातक बन गया है लेकिन मैं जब वहा पहुंचा तो देखा कि वहा कि कुछ स्थितियाँ अलग ही दिख रही थी पूरे चार घंटे आम जनता की तरह हमने लाइन लगाकर देखा, तभी एक बुजुर्ग बड़ी बाजार के रहने वाले थे बेचार बहुत परेशान थे तो हमने उनको अपने लाइन के आगे खड़ा कर दिया, बैंक मनीजर को जब पता चला कि विधायक जी लाइन में खड़े है वो भागते हुए आए और कहा विधायक जी आप लाइन मत लगाइए आप अंदर आकर पैसा ले लिजिए, विधायक जी ने कहा हम चार हजार रूपये बदलवाने नही आए है, हम तो यहां देखने आए है कि आपने यहाँ क्या व्यस्था का इंतेजाम किया है सरकार कि व्यस्था को देखने आए है कि यहाँ लोगों कि परेशानियाँ क्या है, हम ये देखने के लिए आए है, चार हजार रूपये बदलवाने के लिए नही खड़े है हमने कहा बड़ी बाजार वाले ये चाचा बहुत परेशान है अगर आपको बदलवाना है तो आप इनका पैसा बदलवा दिजिए, आज जो महिलाएं घर से बाहर नही निकलती थी ये ऐसा तुगलकी फरमान जारी किया कि हमारी मां बहनो हो को घर से निकलना पढ़ रहा है, और पूरा दिन लाइन लगाकर भुखी प्याशी अपने खुद के पैसे लेने के लिए लाइन में खड़ी रहती है सब के बावजूद का साहब जब नंबर आया पैसा लेना का तो काउंटर से क्या आवाज आती है पैसा खत्म हो गया है, अब आप लोग सुबह आइएगा, भले ही उस व्यक्ति के घर में चूल्हा जले या ना जले, ये क्यों हुआ ऐसा काम ऐसा अत्याचार जो हम अपने पैसे लेने के लिए लाइन में खड़े होते है वो भी नही मिल पाते, जो देश के अंदर पूरे कारोबार पर हाबी है सबसे बड़ा काम गुजरात के लोग करते है सबसे बड़ा डायमंड का काम हिरे का काम कौन करता है सारे गुजरात के लोग के पास है आप साड़ी दिनभर बिनते है बेचते है कौन है बनारस का सबसे बड़ा व्यापारी कौन है उनका नाम आप जानते होंगे कौन है वो लोग हम आपको बताते है, ये वही लोग है जो मोदी का कार्यालय खोले हुए है, रवींद्रपूरी के अंदर, वही मालीक है वही सब लोग है जो पूरी तरीके से ब्लैक मनी वायरल हो गई, गरीब आदमी के पास कितना पैसा है, वो दिनभर जुटाता है पचीस तीस साल की कमाई जो बुजुर्ग माता बहने अपने घर में रखी थी 500-1000 के नोट आज वो कालाधन बन गया, सुबह आख खोलो कटोरा लेकर लाइन में लग जाओ बस यही बचा है और कुछ नही।
आज सत्याग्रह-सभा की अध्यक्षता कांग्रेस शहर अध्यक्ष सीताराम केसरी ने किया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने आभार प्रकट किया, स्वागत शैलेंद्र सिंह ने किया, आयोजन हाजी ओकास अंसारी ( प्रदेश कोआर्डिनेटर अल्पसंख्यक कांग्रेस ) ने किया था, संचालन प्रमोद श्रीवास्तव ने किया, संबोधन करने वालों में प्रमुख थे विजय शंकर पाण्डेय, विजयशंकर मेहता, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, डा०जितेन्द्र सेठ, देवेंद्र सिंह, वी. सी.राय, बम गुरू, अजय सिंह गुड्डु, हाजी तौफीक कुरैशी, हसन मेहदी कब्बन, बदरे आलम, विलकिस बेगम, हिफाजत हुसैन आलम, राघवेन्द्र चौबे, जावेद वारसी, समीम अंसारी, बेलाल अंसारी, मोईन खांन, लालू अलतफा, वकील अहमद, मुमताज राजू, जफर बानारसी, रमजान, समसुदीन, जुनैद अहमद, शोऐब, असलम, समीम, महबूब, यासीन बादल, सममान अली सुल्तान, हबीबुल्ला अंसारी, प्रमोद वर्मा, शकील जादूगर, महनवी बेगम, नफीस बनारसी, मार्कण्डे सोनकर, मंगलेश सिंह, कुद्दूस, आदि लोग उपस्थित थे, सभा में सैकडों स्थानीय नागरिकों ने उपस्थित होकर सवाल सत्याग्रह को समर्थन दिया।
हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale
पापा हैं तो होइए जायेगा..