जनपद के ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं में कैश की उपलब्धता अभी भी चुनौती बनी हुई है
यशपाल सिंह
आजमगढ़. हालात यह है की भोर से लाइन लगाए ग्रामीणों को कई घंटे बाद कैश नहीं होने की बात कह कर लौट जाने को कहा जा रहा है। शुक्रवार को मुबारकपुर और तरवां के रासेपुर में आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया। रासेपुर यूबीआई बैंक के सामने ग्रामीणों ने चिरैयाकोट खरिहानी मार्ग पर लकड़ी का गुटका रख कर चक्का जाम कर के बैंक के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बैंक ग्राहकों का आरोप था कि लोग सुबह 4:30 बजे से लाइन में लग गए थे। हमारा नं आया तो पता चला कि कैश खत्म हो गया है। जबकि आम आदमी के लिए लाइन है और वीआईपी वाले अन्दर घुसकर पैसा ले जा रहे हैं। हम लोगो को कूपन दिया गया लेकिन उस कूपन का कोई मतलब नहीं है। यहां पर भूखे प्यासे रहकर लाईन लगाये हुए है। तीन तीन दिन लाईन लगाये हुए है। लेकिन हम लोगो को पैसा नही निल पा रहा किसी का विवाह तो किसी कि तबियत खराब है। तो किसी के खेत की जुताई तो किसी की बुवाई बाधित है। हंगामे के साथ ही 11:30 बजे के करीब उपभोक्ता बैंक के सामने ही चिरैयाकोट से खरिहानी मार्ग को अवरुद्व कर दिया। लगभग 1 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहने के बाद 12:30 बजे अपने आप जाम समाप्त हुआ। वही रासेपुर के बैक मैनेजर प्रकाश कुमार बादल ने कहा कि आज बैक में पैसा ही नही आया हैं जो भी बैंक में पैसा आ रहा हैं हम लोग लाईन लगवा कर वितरण कर रहे है। हम किसी वीआईपी को पैसा नही दे रहे यह आरोप गलत है। पैसा न होने के कारण लोग परेशान है। मुबारकपुर रोडवेज पर स्थित स्टैट बैंक आफ इण्डिया शाखा मुबारकपुर की सलारपुर लिक ब्राच पर सुबह से लाईन मे लगे उपभोक्ताओ का तीन बजे धैर्य टूट गया और मुबारकपुर सठियाव मार्ग को जाम कर दिया। लगभग एक घण्टे तक जाम सडक जाम रहा। प्रभारी निरीक्षक सन्तलाल यादव व अनिरूद सिह मौके पर.पहुचकर समझा बुझाया।