तहसील रसड़ा के तर्ज पर बिल्थरारोड तहसील का सुंदरीकरण किया जायेगा – अपर मंडलायुक्त प्रदीप कुमार श्रीवास्तव
संजय ठाकुर/वेदप्रकाश शर्मा
बलिया :मुख्य रूप से राजस्व विभाग द्वारा जो योजना संचालित नये व पुराने बन्दिशवाद निस्तारण ततपरता के साथ किया जा रहा है. जनसमस्या का निस्तारण जो जनता से जुड़ी हुई है उसका निस्तारण तहसील दिवस में व जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से जो शिकायत प्राप्त होती है उसका निस्तारण ततपरता से किया जा रहा है तहसील में अमीनो के कमी के कारण वसूली नही हो पा रही है। इसकी भी समुचित व्यवस्था जल्द ही कर दिया जायेगा. उक्त जानकारी आज तहसील दौरे पर आये अपर मंडलायुक्त प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने हमसे बातचीत के दौरान दिया गया.
उन्होंने बताया कि बिभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे आय, जात निवास खतौनी कंप्यूटिरिकृत किया गया है उसमें समय से सर्टिफिकेट जारी किये जा रहे है इसके अतिरिक्त राजस्व परिषद के निर्देश में तहसील परिसर को कलर स्किम के अंतर्गत लाना है इसके लिए धन आवंटन नही हुआ है। आशा है जल्द ही यह कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने आशा जताई कि राजस्व परिषद से धन आवंटन दिसम्बर महीने के अंत तक हो जायेगा. जैसे ही धन आवंटन हुआ वैसे ही तहसील रसड़ा के तर्ज पर बिल्थरारोड तहसील का सुंदरीकरण किया जायेगा लाइन लगाकर खतौनी लेने वालों को बैठने की व्यवस्था की जायेगी बार-बार बीएसनल लिंक फेल हो जाने के बारे में बिभाग के जीयम से बात करके ठीक कराया जायेगा।