नोट बंदी के बाद विद्युत विभाग ने भी आम आदमी के निकाले आंसू
रुखसार , शाहजहांपुर
मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले के बाद अब विद्यु
त विभाग ने भी गरीबो को रुलाना शुरू कर दिया पहले तो केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आदेश पर आम आदमी को सिर्फ लाइनों में ही बैंक के बाहर खड़ा होना पड़ता था लेकिन विद्युत विभाग ने तो उससे भी बढ़कर महारत हासिल करने का प्रयास शुरू कर दिया है जिसके चलते हैं अब आम आदमी को बिजली का बिल महीने के पूरे परिवार के खर्च से ज्यादा देने के विधुत विभाग ने फरमान सुना दिया जिसमे हर महीने विल जमा करने के बाद भी 30 हजार रूपयो का बकाया विल लिखित रूप मे दिया गया है बकाया विल का सुनते ही अधिकतर बिल उपभोक्ताओ को आंसू निकलना तक बन्द हो गये ! हकीकत जाने तो रोये रूवास नही आ रही
घटना शाहजहांपुर के कसवा निगोही निवासी लाला राम रतन सोनी के साथ हुई है, उनको विद्युत विभाग ने ऐसा रुलाया के उनके बकाया बिल देखकर आसु तक सुख गए जबकि उनका कहना है कि हर महीने वह अपना बिल कनेक्शन से अब तक जमा करते हैं लेकिन फिर भी विभाग ने ₹ 30000 का बकाया बिल उनके हाथ में थमा दिया हमारी आह पहले ही केंद्र सरकार की चड़ी हुई नोटबंदी मुहिम आम आदमी को झकझोर चुकी से निकल चुकी थी वही बची हुई कसर विद्युत विभाग ने पूरी कर दी 20% से ज्यादा लोगों के बिल ज्यादा निकाले गए हैं जिसने कस्बे के लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं लेकिन ज्यादा बिल को लेकर अधिकारी कन्नी काटते नजर आ रहे हैं और साफ तौर पर मीडिया से बात करने को कतरा रहे हैं आम जनता किस तरह विद्युत विभाग एवं बैंक में लगी कतारों से निपटेगी