सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में इलाज हेतु आना हो तो साथ में लेकर आए ओढ़ना- बिछवना
नुरुल होदा खान
सिकंदरपुर, बलिया। प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों में आम जनता के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का ढ़िढ़ोरा पीटा जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में अस्पताल प्रशासन के बार-बार पत्र देने के बावजूद विभाग द्वारा अब तक कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा कठिनाई उस समय हो रही है, जब किसी दुर्घटना में घायल होकर कोई व्यक्ति अस्पताल पहुंच रहा है। ठंड लगने पर अस्पताल से कंबल नहीं मिल पाता है। वही पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद नगर पंचायत के साथ प्रमुख स्थानों व चट्टी चौराहों पर प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे लोगों में आक्रोश है।