नो-पार्किंग जोन में खड़ी निगम की बसे
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय पर जाम की समस्या नासूर बन गयी है। सुबह से शुरू होने वाला जाम का सिलसिला शाम तक जारी रहता है। कभी बस स्टेशन पर तो कभी शहजादपुर में या फिर पटेलनगर के आस पास जाम का दौर लगातार जारी रहता है। हालात यह है कि जिला मुख्यालय के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचना टेढी खीर साबित होता है।
नो-इंट्री के बीच में ही ट्रको को शहर में प्रवेश करा देने से जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है। सोमवार को भी बस स्टेशन व बसखारी मार्ग पर जबरदस्त जाम लगा रहा। जाम के कारण लोग घंटो परेशान रहे। प्रशासन जाम की इस समस्या से निजात पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बस स्टेशन क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए नो-पार्किंग जोन का बोर्ड भले ही लगा दिया है लेकिन उसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। नो-पार्किंग जोन ने परिवहन निगम की बसो को खड़ा करने पर एक हजार रूपये के जुर्माने का प्राविधान किया गया है लेकिन अभी तक किसी बस का चालान नहीं काटा गया है। प्रतिबंध के बावजूद बसे पूर्ववत स्थानों पर ही खड़ी देखी जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा स्कूलो के खुलने व बंद करने का समय एक कर देने के कारण भी बस स्टेशन पर जाम की समस्या गंभीर हो गयी है।
मंगलवार को भी रहेगा जिला मुख्यालय पर जाम
अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या संबोधित करेंगे। इस रैली में भाजपा द्वारा भारी भीड़ जुटने का दावा किया गया है। ऐसी स्थिति मंे मंगलवार को जिला मुख्यालय पर यातायात की समस्या गंभीर होने की आशंका है। इससे पूर्व भाजपा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में भारी भीड़ जुटने के कारण जिला मुख्यालय पर दिनभर जाम के आगोश में फंसा रहा। स्थिति यह रही कि लोग पैदल चलने में भी परेशान रहे। मंगलवार को भी यदि दावे के अनुसार भाजपा ने भीड़ जुटाया तो निश्चित रूप से लोगों को जबरदस्त जाम से रूबरू होना पड़ेगा।