सीबीएसई का बड़ा फैसला, अगले सेशन से दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी होगें बोर्ड एग्जाम
ग़जनफर अली/शहनवाज खान
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने बोर्ड एग्जाम को फिर से मंजूरी दे दी है। यानी अगले सेशन से दसवीं क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को बोर्ड का एग्जाम देना होगा। खबरों के मुताबिक, यह फैसला मंगलवार (20 दिसंबर) को लिया गया है। गौरतलब है कि CBSE ने छह साल पहले दसवीं में बोर्ड की परीक्षा देने को वैकल्पिक कर दिया था। उस वक्त यानी 2009 में Continuous and Comprehensive Evaluation (CCE) को लाया गया था। तब स्टूडेंट के पास विकल्प था कि वह बोर्ड का पेपर दे या फिर CCE वाला। बोर्ड एग्जाम मार्च 2018 में होंगे। तय किया गया है कि 80 प्रतिशत नंबर बोर्ड के पेपर और 20 प्रतिशत इंटरनल एसेसमेंट के होंगे।