नहीं क्लियर हो रहे चेक, परेशान हो रहे ग्राहक
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। केन्द्र सरकार ने कैशलेस व्यवस्था को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरूआत भले ही कर दी है लेकिन चेको के निस्तारण में बैंक तोबा बोल रहे है। चेको के क्लियरन्स में जिस प्रकार से विलम्ब हो रहा है उससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
कैशलेस व्यवस्था के सरकारी फरमान के चलते लोग अब चेक का ज्यादा उपयोग कर रहे है। चेक के ज्यादा संख्या में बैंको में पहुंचने के कारण वहां इनका अम्बार लग गया है। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में शुक्रवार को 15 दिसम्बर तक जमा चेको को ही क्लियर करने की बात सामने आयी। जाहिर है कि जहां चेको को क्लियर होने में अधिकतम 48 घंटे का समय लगता था वहीं इसके लिए अब एक-एक सप्ताह का समय लग रहा है। ऐसी स्थिति में चेक के माध्यम से खाते में भुगतान प्राप्त करने के लिए लोगों को लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। चेको के क्लियर न होने से आनलाइन भुगतान में भी समस्या सामने आ रही है।