यूपी के नक्शे में सबसे ऊपर होगा रसड़ा: उमाशंकर सिंह
अन्जनी राय/बलिया
बलिया : रसड़ा विधानसभा के विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि मेरा लक्ष्य अपने क्षेत्र का समुचित विकास करना है। मैं रसड़ा विधान सभा क्षेत्र को प्रदेश के नक्शे में सबसे ऊपर देखना चाहता हूं। इसके लिए लगातार कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में मेरा अगला कदम गावों में पक्की नालियो एवं सड़कों का निर्माण कराना है। मैं यदि किसी को कुछ दे नहीं सकता तो किसी से कुछ लूंगा भी नहीं। क्षेत्र की जनता के सम्मान में कमी नहीं आने दूंगा। शुक्रवार को देर शाम सरायचावट में सीसी सड़क के निर्माण हेतु भूमि पूजन के बाद राम लक्षण सिंह बालिका विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक ने कहा कि रसड़ा क्षेत्र के गावों को शीघ्र ही 1400 ट्रांसफार्मर मिल जाएंगे। मेरा प्रयास है कि बिजली और सड़क की समस्या लेकर कोई मेरे दरवाजे पर न आए। क्षेत्र के नगरा मलप बेलौझा मार्ग एवं सोनापाली चन्द्रवार मार्ग को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख मार्गो का कार्य पूरा हो गया है। अब अगले कार्यकाल में गांव की सड़कों को पक्का कराया जाएगा। कहा कि मेरा दरवाजा हमेशा गरीबो मजलूमो के लिए खुला रहता है। पैसे के आव में किसी गरीब की बेटी की शादी नहीं रुक सकती और दवा के आभाव में कोई मर नहीं सकता है। विरोधी दलो के नेताओ पर भी बरसते हुए विधायक ने कहा कि दूसरे सपा हो या भाजपा उसके नेता कार्यकर्ताओ को आपस में लड़ाते है। उनके अंदर जहर भरते है, ताकि कार्यकर्ताओ का ध्यान विकास कार्यो से दूर रहे।