कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गोविंद सरोवर में लगायी डुबकी, मंदिर पर मत्था टेक की पूजा
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूर्वांचल के ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध महात्मा गोविंद साहब में स्थित गोविंद सरोवर में डुबकी लगाकर पूजन अर्चन किया। इस दौरान सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम किए गए थे।बता दें कि माहभरतक चलने वाले पूर्वांचल के ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेले में आज मंगलवार को गोविंद पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा और मंगलवार की भोर से ही स्नान का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गोविंद सरोवर में स्नान के उपरांत भीगे वस्त्रों में महात्मा गोविंद साहब को खिचड़ी चढ़ाकर पूजन अर्चन कर मिन्नते मांगी इस। दौरान मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम विनय कुमार गुप्ता तहसीलदार राजकुमार क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह संजय तिवारी मेला समिति अध्यक्ष भौमेद्र सिंह पप्पू महंत वीरेंन्द्रदास प्रेमदास के अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। पूर्णिमा के मौके पर मेले में भीड़ के चलते दुकानदारों की अच्छी खासी आय हुई जिससे उनके चेहरे खिले नजर आए।