नोट की चोट से तिलमिलाई जनता,दरोगा जी ने वृद्ध खोमचे वाले पर उतारा पीट कर गुस्सा, कप्तान ने किया निलंबित
रवि पाल
मथुरा। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोट बंदी के फैसले के बाद एक तरफ जहाँ सरकार जनता को धैर्य रखने की बात कह रही है, वहीँ पुलिस की कार्यशैली जनता के धैर्य को तोड़ती नज़र आ रही है। ऐसा ही एक वाकया थाना रिफाइनरी के बरारी में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक पर देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार बैंक पर लाइन में लगे लोगों मे किसी बात पर विवाद हो गया। जिस पर पुलिस ने अपना संयम खो दिया। बताया जा रहा है कि थाना रिफाइनरी में तैनात दरोगा रामसनेही ने भीड़ में मौजूद एक वृद्ध ज्ञान सिंह (65 वर्ष) पुत्र भोलाराम निवासी बरारी के साथ मार-पीट कर दी। और उसे जीप में बैठाकर थाने ले आये। पीड़ित का कहना है कि उसका विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। वह बैंक के समीप ही खोखा चलाता है। पुलिस ने बिना किसी कसूर के उसके साथ बेरहमी से मार-पीट की है। मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी मोहित गुप्ता ने थाने पर तैनात दरोगा राम सनेही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।