खेल देता है भाई चारे का संदेश: रणधीर नेहरू युवा केन्द्र ने आयोजित की क्रीडा प्रतियोगिता
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। खेल हमे स्वस्थ रखने के साथ-साथ भाई चारा का संदेश देता है। खिलाड़ी आपस मंे ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी को भुलाकर समभाव से अपने कौशल को प्रदर्शित करते है। उक्त बाते देव इंद्रावती कालेज समूह के प्रबंधक राणा रणधीर सिंह ने भारत सरकार खेल मंत्रालय अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा आयोजित कटेहरी विकास खंड के क्रीडा प्रतियोगिता को शुभारंभ करते हुए कही।
राणा रणधीर सिंह ने आगे कहा कि कबड्डी, ऊंची कूद, लम्बी कूद सहित देशी खेल गांव से लुप्त हो रहे है जिन्हे जागृत करने की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ नौजवान खिलाड़ियो के कंधो पर है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। वालीवाल मंे दवे इंद्रावती महाविद्यालय के छात्र विजयी रहे। खो-खो में बाजी रामचेत रामयज्ञ इंटर कालेज डोमनेपुर के हाथ रही। ऊंची कूद मंे विनायक मिश्रा, लम्बी कूद में सलमान ने जीत हासिल की। कबड्डी में रामदेव जनता इंटर कालेज के छात्रों ने जीत हासिल की। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मोहम्मद सलमान, कविता वर्मा, 200 मीटर दौड़ में कविता वर्मा, राज मांटेसरी इंटर कालेज के शैलेन्द्र यादव ने 400 मीटर दौड़ मंे 800 मीटर दौड़ में अमन यादव जय शिवबाबा इंटर कालेज श्यामगंज एवं 15 सौ मीटर में अमन यादव ने पुनः प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने कालेज का नाम रोशन किया। विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि जिन युवाओं ने विजय हासिल की है उन्हे आगे भी प्रयास करते रहना चाहिए और जिन युवाओं को सफलता नहीं मिल पायी है। उन्हे पूरी लगन निष्ठा के साथ परिश्रम करना चाहिए ताकि अगली बार सफलता उनके हाथ लगे। इसी कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पूरी लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने से सफलता आपके हाथ जरूर लगेगी। कटेहरी विकास खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सूरज तिवारी के देख रेख में उक्त कार्यक्रम सम्पादित हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेमलता, वैभव सिंह पटेल, अम्बरीश वर्मा, शुभम् दूवे, सुरेश वर्मा, अतुल कुमार, प्रदीप विश्वकर्मा, मोहित पाल ने सक्रिय भूमिका निभायी जबकि रेफरी के रूप में देव इंद्रावती पीजी कालेज के खेल अध्यापक प्रमोद कुमार और आकाश श्रीवास्तव रहे।