भविष्य की कुंजी की भाति लैपटाप का उपयोग करें छात्र-छात्राएं – रूबाब सईदा

नूर आलम वारसी 
बहराइच  :पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूबाब सईदा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध एवं  वशिष्ट अतिथि एमएलसी हाजी मोहम्मद इमलाक खा पूर्व विधायक रामतेज यादव, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष आनन्द यादव, मुख्य विकास विकास अधिकारी राकेश कुमार ने लैपटाप वितरण योजना के तहत वर्ष 2014 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण 300 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप तथा समाजवादी पेंशन योजनान्तर्गत चयनित 150 लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र तथा लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानान्तरित प्रथम त्रैमासिक धनराशि रू. 1500=00 के स्वीकृति पत्र का वितरण किया। 
लैपटाप वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बंशीधर बौद्ध ने लैपटाप प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का आहवान्ह किया कि इस लैपटाप का सहारा लेकर अपने आस-पास मौजूद दूसरे छात्र-छात्राओं को भी शिक्षित करें, ऐसा करने से लैपटाप एक होगा लेकिन शिक्षित होने वाले अनेक होंगे। उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीब और शिक्षित बेरोज़गारों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि आज दूसरे प्रदेश उत्तर प्रदेश की तर्ज पर योजनाएं चला रहे हैं। श्री बौद्ध ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस लैपटाप के सहारे हमारे युवा अपने सपने को साकार कर देश और प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने में सहयोग प्रदान करेंगे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पूर्व सांसद श्रीमती रूबाब सईदा ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अच्छी सोच का नतीजा है कि जिन युवाओं के हाथों में कल तक मोबाइल नहीं था, आज उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से लैपटाप का तोहफा दिया जा रहा है। श्रीमती सईदा ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर है। हमारा प्रदेश और यहा रहने वाले लोग डिजीटल होती दुनिया से पीछे न रहने पायें इसके लिए सरकार ने एक और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए भविष्य में प्रदेशवासियों को मोबाइल देने की घोषणा की है। श्रीमती सईदा ने कहा कि एक शिक्षिका होने के नाते मैं यह बात पूरे दावे के साथ कह सकती हू कि हमारे युवाओं के हाथों में लैपटाप नहीं बल्कि भविष्य की कुंजी है। इस एक उपकरण के सहारे हमारे हुनरमन्द छात्र-छात्राएं अपना भविष्य सॅवार कर देश और प्रदेश का नाम संसार में रोशन करेंगे।
श्रीमती सईदा ने कहा कि पूरे समाज का विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार के नेतृत्व में अनेकों ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं प्रदेश के गरीब और किसानों को राहत मिले, छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े, प्रदेश के हर ज़रूरतमन्द मरीज़ को समय पर उचित इलाज भी नसीब हो। पूर्व सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही एम्बुलेन्स सेवाओं के सहारे न जाने कितने लोगों की जान बचायी गयी है। श्रीमती सईदा ने कहा कि प्रदेश के बेसहारा लोगों तक मदद पहुचायें जाने के लिए सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना संचालित कर लाखों लोगों को लाभ पहुचाये जाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस समारोह के दौरान भी 150 लोगों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं। श्रीमती सईदा ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सीख दी कि कभी कठिन परिश्रम से घबरायें नहीं आने वाला कल उनका है।
एमएलसी हाजी मोहम्मद इमलाक खा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में छात्र-छात्राओं विशेषकर छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। श्री खा ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश की सभी बेटियों को आगे बढ़ने और शिक्षा ग्रहण करने का समान अवसर मिले। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आनन्द यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज का कोई भी वर्ग वंचित नहीं रहा है। श्री यादव ने कहा कि गाव-गरीब, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आईटी के क्षेत्र में भी प्रदेश ने काफी तेज़ी से विकास किया है। श्री यादव ने छात्र-छात्राओं का आहवान्ह किया कि लैपटाप का सदुपयोग कर भविष्य के सपने को साकार करें। 
कैसरगंज के पूर्व विधायक रामजेत यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं का आहवान्ह किया कि लैपटाप के सहारे अपने भविष्य के सपनों को साकार करें। श्री यादव ने सभी छात्र-छात्राओं का आहवान्ह किया कि गुरूजन और माता-पिता का सम्मान करने से कभी गुरेज़ न करें, ऐसा करके आप अपने जीवन में मनचाही सफलता अर्जित कर सकते हैं। सपा महासचिव ज़फर उल्लाह खान ‘‘बन्टी’’ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से संचालित की जा रही सभी योजनाएं समाज और प्रदेश को आगे ले जाने का कार्य कर रही हैं। श्री खान ने कहा कि जहा तक लैपटाप वितरण योजना की बात है कि आज हमारा युवा तकनीकी रूप से इतना दक्ष हो गया है कि वह किसी दूसरे छात्र का सामना कर आगे बढ़ सकता है। 
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2014 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण जनपद के 494 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप का वितरण किया जाना था। श्री पाण्डेय ने बताया कि तहसील नानपारा में 110 तथा कैसरगंज में 40 जबकि विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 300 छात्र-छात्राओं को लैपटाप का वितरण किया गया है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहाकि लैपटाप का सदुपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल बनायें। 
मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने सभी उपस्थित जन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के युग में इन्टरनेट के माध्यम से संसार को मुट्ठी में किया जा सकता है। लेकिन लैपटाप जैसे उपकरण के अभाव में तमाम गरीब मेधावी छात्र-छात्राएं चाहकर भी सम्पन्न छात्र-छात्राओं का मुकाबला नहीं कर पा रहे थे। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ने अमीर और गरीब के बीच के अन्तर को समाप्त कर सभी को समान अवसर प्रदान किया है। श्री कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं का आहवान्ह किया कि प्रत्येक दशा में लैपटाप का सदुपयोग कर अपने भविष्य के सपनों को पंख लगायें साथ ही दूसरे सभी ज़रूरतमन्द लोगों की भी इन्टरनेट के माध्यम से मदद करें।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी अशोक कुमार गौतम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *