ऐसी सड़कें बन रही हैं कि दौ सौ साल तक गड्ढे नहीं होंगे : गडकरी।
आफताब फारुकी
इलाहाबाद। इलाहाबाद जनपद में ऐसी सड़कें बनाई जा रही है कि दो सौ साल तक सड़क में गड्ढे नहीं होंगे। उक्त विचार केन्द्रीय सड़़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शिलान्यास के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सांसद श्यामाचरण गुप्त एवं केशव प्रसाद मौर्या के क्षेत्र में पांच साल पूरे होने के पहले दस हजार करोड़ की योजना स्वीकृत कराई जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि इलाहाबाद-जौनपुर-गोरखपुर राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैद्वान्तिक रूप से सहमति बनी है। कहा कि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करता हूं और तीन माह के अंदर इस पर कार्य शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही इलाहाबाद के दोनो संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सभी सड़कों को पक्की कराऊंगा। श्री गडकरी ने इलाहाबाद से वाराणसी तक जलमार्ग को बढ़ाने का भी आश्वासन दिया और कहा कि हल्दिया से वाराणसी राजमार्ग के लिए कोशिश करूंगा कि इलाहाबाद तक बढ़ाया जाये।
इस अवसर सांसद केशव प्रसाद मौर्य, श्यामाचरण गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, डा.नरेन्द्र सिंह गौर, विजय मिश्रा, रामरक्षा द्विवेदी, आशीष गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, देवेन्द्र नाथ मिश्रा सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।