नगदी के अभाव में बंद पड़े एटीएम, दो हजार के लिए घंटो लाइन में खड़े रहने को मजबूर लोग
अम्बेडकरनगर। आम जनमानस की परेशानी नहीं खत्म हो पा रही है। जिला मुख्यालय पर दर्जनभर से अधिक एटीएम मशीनों में पैसा उपलब्ध नहीं है। तीन पखवारा बीत जाने के बावजूद भी लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इक्का-दुक्का एटीएम मशीनों में पैसा होने के कारण लोगों को दिनभर अपना कीमती समय निकालकर दो हजार रूपये के लिए कतार में खड़ा होना पड़ रहा है।
उसके बावजूद भी कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। सरकार की घोषणा के अनुरूप पांच व हजार रूपये के नोट बंद किये जाने के बाद से जिले में तमाम एटीएम मशीन ऐसे भी है जिसमें अभी तक पैसे नहीं डाले जा सके। इक्का-दुक्का एटीएम मशीनो के सहारे ही लोगों को पैसा निकालना पड़ेगा तो आने वाले समय में लोगों को इसी तरीके से कतार में खड़े होकर अपना दिनभर का कीमती समय गवाना होगा। कतार में खड़े हुए लोगों से उनकी परेशानी पूंछी गयी तो उन्होने बताया कि जब तक हमे अपने आवश्यकता के अनुसार अपने खाते से पैसा निकालने की राहत नहीं मिल जाती तब तक हमारी परेशानी इस कदर बनी रहेगी। उनका कहना है कि जिले के तमाम एटीएम जो शो-पीस बने हुए है जब तक उनसे भी पैसे नहीं निकलते तब तक लोगों को इस तरह अपना कीमती समय गवाकर कतार में खडा होना पडे़गा।
उसके बावजूद भी कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। सरकार की घोषणा के अनुरूप पांच व हजार रूपये के नोट बंद किये जाने के बाद से जिले में तमाम एटीएम मशीन ऐसे भी है जिसमें अभी तक पैसे नहीं डाले जा सके। इक्का-दुक्का एटीएम मशीनो के सहारे ही लोगों को पैसा निकालना पड़ेगा तो आने वाले समय में लोगों को इसी तरीके से कतार में खड़े होकर अपना दिनभर का कीमती समय गवाना होगा। कतार में खड़े हुए लोगों से उनकी परेशानी पूंछी गयी तो उन्होने बताया कि जब तक हमे अपने आवश्यकता के अनुसार अपने खाते से पैसा निकालने की राहत नहीं मिल जाती तब तक हमारी परेशानी इस कदर बनी रहेगी। उनका कहना है कि जिले के तमाम एटीएम जो शो-पीस बने हुए है जब तक उनसे भी पैसे नहीं निकलते तब तक लोगों को इस तरह अपना कीमती समय गवाकर कतार में खडा होना पडे़गा।