आखिरकार फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा, कैश न मिलने पर बैंक के सामने किया मार्ग जाम
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। बीते चार दिनों से बैंक में कैश न होने के चलते उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्राहकों ने बैंक शाखा के सामने मार्ग जाम कर जमकर प्रदर्शन किया तथा शाखा प्रबंधक के विरुद्ध नारेबाजी की। मामले की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मार्ग जाम समाप्त कराया। बता दें कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के जहांगीरगंज मुख्य बाजार में स्थित यूनियन बैंक शाखा पर बीते चार दिन से कैश नहीं आया है जिसके चलते उपभोक्ता वापस लौट जाते थे। बुधवार को भी रोजाना की भांति जब उपभोक्ताओं की भीड़ जुटी तो शाखा प्रबंधक ने कैस न होने की बात कही। जिसके चलते उपभोक्ता आक्रोशित हो उठे और नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित ग्राहकों ने बसखारी जहांगीरगंज मुख्य मार्ग पर बैंक शाखा के सामने ही जाम लगा दिया उसके बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। मामले की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जहांगीरगंज वासुदेव राणा को भी उपभोक्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा काफी मशक्कत के बाद समझाने-बुझाने पर उपभोक्ता मार्ग जाम खोलने को तैयार हुए तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।