भाजपा, सपा प्रदेश में दंगा कराने की फिराक में – नसीमुद्दीन
इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः- मिशन 2017 बिधान सभा चुनाव हर संभव जीतने को प्रयासरत भजपा और सपा प्रदेश में दगां कराने की फिराक में हैं होशियार रहने की जरूरत है। उक्त शब्दो में तीखा प्रहार करते हुये हजारो की संख्या में बसपा के समर्थको को सवोदिंत करते हुये बसपा के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने एल0 बी0 जे0 पी0 इन्टर कालेज के मैदान पर कहा।
नगर के लाला बुलाकीदास जानकी पाठशाला के मैदान पर बहुजन समाजवादी पर्टी के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारो की संख्या में मौजूद बसपा समर्थको को सवोंदित करत हुये बहुजन समाज पाबर््ी के एंव नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी केन्रद में सत्तासीन प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना लगाते हुये कहा कि भारत का पहला एैसा प्रधान मंत्री है जो अपने छोटे से कार्यकाल में सात बार रोया। उन्हाने सबाल किया कि देश के प्रधान मंत्री को रोना चाहिये क्या। श्री सिद्दीकी ने मोदी को सवोदिंत करते हुये कहा कि आप तो कह रहे थे कि कालाणन लायेगे क्या हुआ आपके द्वारा लाये जाने वाले कानधन का। आपतो भ्रस्टाचार मिटाने का दाबा कर रहे थे क्या हुआ भ्रस्टाचार मिटा क्या। बसपा के वरिष्ठ नेता ने कहाकि आपने नोटबंदी कर भ्रस्टाचार को बढ़ावा दिया क्यूंकि आज देश में कालाधन तो बापस आया नही लेकिन नोटबंदी करके आपने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है इसका खामियाजा आपको और आपकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को भरना होगा।श्री सिद्दीकी ने चुटकी लेते हुये कहा कि प्रधान मंत्री मोदी जी कहते हैं कि मै एक गरीब चाय बेचने वाला हूॅ, जरा देखो तो चाय बेजने वाला भी लाखो के कपड़े पहन रहा है। मोदी जी ने कहा कि मै गरीब हूॅ और मेरी माॅ घरो में बर्तन साफ किया करती थी, इस टिम्पणी पर उन्होने मोदी जी को कहा कि हमारे भारत वर्ष मे महिलाओं का खास कर माॅ का दर्जा सबसे बुलन्द है और देश की सर्वाेच्च सीट पर बैठ कर क्या उन्हे माॅ को एैसा कहना चाहिये था।ं हमारे यहाॅ तो सब माये एक समान है और उनकी बुलन्दी सबसे बड़ी है। अमित भाजपा के दिग्गज शाह पर कटांक्ष करते हुये हुये सबाल किया कि अमित शाह पर कितने मुकदमे चल रहे थे और उनकी जाचंे भी हो रही थी देश में भाजपा की सरकार बनते ही कहाॅ गई वह जाचे और क्या हुआ उन मुकदमो का। श्री सिद्दीकी ने कहा कि गुजरात में की गई कारस्तानियां अभी कोई भूला नही कि गुजरात में किस प्रकार से हिन्दु और मुस्लिमो का कत्ल करया गया गया। उन्होने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि अच्दे दिन आयेगे क्या यही अच्दे दन है कि तत्काल नोट बंदी का फैसला कर देश के सारे गरीब, मजदूरा, वर्ग को सड़को पर ला कर खड़ा कर दिया, आज अपना ही पैसा निकालने के लिये गरीब औरा बेसहारा बैंको के चककर लगा कर हलाक हो रहे हें परन्तु मोदी कहते हैं कि अच्छे दिन आ रहे हैं। कांग्रेस को डूबती नाव बताते हुये कहा कि राहुल जी खाट सभा कर रहे हें और उनकी खाट खड़ी होती जा रही है। प्रदेश की समाजादी सरकार पर निशाना सांधाते हुये कहा कि प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती, जैसे अपराधो का बोलबाला है सपा के नेताओं द्वारा जमीनो पर जमकर अबैध कब्जे करना आम बत बन चुकी है चारो ओर गुण्डाराज और माफिया राज का बोलबाला है इतना ही नही उन्होने आरोप लगाया कि प्रदेश की सपा सरकार और भारतीय जनता पार्टी की दगंा कराने वाली सरकारे है और यह एक बार फिर प्रदेश में दंगा कराने की फिराक में है इनसे हाशियार रहने की जरूरत है। लखनउ मैटरो और आगरा एक्सप्रेस वे के बारे में बोलते हुये कहा कि प्रदेश सरकार को मालुम है कि अब प्रदेश में उसकी सरकार नही आनी है इस लिये जल्दबाजी में दोनो प्रोजेक्टो का उद्धघाटन कर दिया गया जबकि इन्जिनियरो के अनुसार अभी लगभग छः माह तक आमजन दोनो का ही प्रयोग नही कर पायेगा। श्री सिद्दीकी ने जनपद की तीन बिधान सभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा करते हुये कहा कि 133 तिलहर बिधान सभा स ेअबधेश वर्मा, 131 कटरा बिधान सभा से नीरज मौर्य तथा ददरौल बिधान सभा से भोले मिंया को वोट देकर बहन मायावती को मजबूत बनाये ताकि आनी वाली 2017 प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बने और प्रदेश से गुण्डा और माफिया राज का खात्मा हो। इससे पहले पार्टी के वरिष्ट नेता को आसिफ फरीदी, सौरभ ओमर आदि ने स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया तो वहीं नगर बसपा कमेटी ने फूलमालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया।ै इस मौके पर हजारो की संख्या में महिला एंव पुरूष कार्यकर्ता तथा समर्थक के साथ मंच पर जिला कमेटी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।