महिला के खाते से उड़ाया माल
(यशपाल सिंह)
आजमगढ़ : सरकार कैशलेस या ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन को बढ़ावा देने का पुरजोर कर रही है वही लोगो की अज्ञानता और आधी अधूरी जानकारी का फायदा साइबर अपराधी उठा लेते है। मेहनगर थाना क्षेत्र के जमुखां गाॅंव निवासिनी मंजू सिंह पत्नी दिनेश कुमार सिंह का पंजाब नेशनल बैंक मेंहनाजपुर में बचत खाता खोल रखा है। जिसका एटीएम एक सप्ताह पहले बैंक से उन्हें मिला था, जिसका एक्टिवेशन 20 दिसम्बर दिन मंगलवार को हुआ। घर में नगद न होने के कारण कैशलेश व्यवस्था के तहत उनकी पुत्री द्वारा सिविल लाइन इलाहाबाद में मोबाइल की एक दुकान से नौ हजार रूपये की एक मोबाइल खरीदी गयी थी । और दुसरे दिन उसी खाते से 46 हजार 490 रूपये खाते से कटने का दर्ज मोबाईल नं0 पर मैसेज आया, तो मंजू भागी हुई बैंक पहॅुची, बैंक मैनेजर खाता चेक करके की आपके खाते से 46 हजार 490 रूपये का आईआरसीटीसी (रेलवे टिकट) बुकिंग कराया गया है। खाते से साइबर क्राइम द्वारा पैसा गायब होने पर वह बदहवास हो गयी। परिजन ने किसी तरह मंजू को समझाया इसके बाद उसने बैंक मैनेजर व स्थानीय पुलिस को लिखित सूचना दी । घटना के सम्बंध में मेंहनाजपुर एसओ श्रीधर पाण्डेय ने कहा ऐसे साइबर अपराधी पकड़े जाते है, परन्तु कुछ समय लगता है।