बलिया – रसड़ा के HDFC बैंक के ब्रांच मैनेजर ने की पत्रकारों के साथ भी बदसुलुकी
अखिलेश सैनी
(बलिया) – रसड़ा में शुक्रवार के सुबह 11.00 के बाद HDFC बैंक के ATM से पैसा देना बंद कर दिया . और शाम होते होते बैंक ने अपने हाथ खड़े कर दिए की ATM मशीन ख़राब है । मिडिया बात करना चाहा ब्रांच मैनेजर अमित कुमार तिवारी से तो उन्होंने साफ मना कर दिया की मै बात नही करुगा आप को जो करना है कर लो। ग्राहकों में चारो तरफ अफरा तफरी मची रही ग्रामीडो ने बताया कि एक हफ्ते से परेशान हूं भीड़ में कोई मदद करने वाला नहीं है मेरी लड़की की शादी कैसे होगी मेरे समझ में नहीं आ रहा है मेरा सब पैसा HDFC बैंक के खाते में जमा है गांव की महिलाओं के साथ साथ किसान मजदूर सुबह से ही आकर बैंक के दरवाजे पर बैठ जा रहा है ना कुछ खाएं हैं ना पिए हैं इस समय पैसे के लिए हर बैंकों में पैसा के लिए मारामारी चल रही है दोपहर के बाद बैंकों में पैसा ना होने के कारण अफरा-तफरी मचा हुआ था हम लोगों का पैसा बैंक में जमा है , खाद मजदूरी देने के लिए फुटकर पैसा नहीं है । किसान काफी परेशान है , बैंकों में इतनी ज्यादा भीड़ लग रही है कि हिम्मत जबाब दे रहा है कैसे अपने बेटी की सादी करवाऊ भगवान ही मालिक है।