समाधान दिवस का किया गया आयोजन जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा समस्याओं का निस्तारण
संजय ठाकुर
मऊ- जनपद के प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समस्त थानों पर जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के क्रम में आज दिनांक 03/12/2016 को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला व पुलिस अधीक्षक मऊ मुनिराज जी द्वारा थाना रानीपुर व थाना मुहम्मदाबाद समाधान दिवस पर पहुॅचकर लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण हेतु सम्बिन्धित को निर्देशित किया गया तथा अन्य राजस्व के मामलो मे पुलिस टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
जनपद के समस्त थानों पर पड़े प्रार्थना पत्रो की संख्या निम्नवत है-
1-थाना चिरैयाकोट में 03 प्रा0पत्र पड़े निस्तारण-00, 2- थाना दक्षिण टोला में 04 प्रा0पत्र पड़े निस्तारण 00, 3- थाना दोहरी घाट में 02 प्रा0पत्र पड़े निस्तारण 01, 4- थाना घोसी में 08 प्रा0पत्र पडे निस्तारण 00, 5- थाना हलधरपुर में 11 प्रापत्र पड़े निस्तारण 03, 6- थाना कोपागंज में 06 प्रापत्र पड़े निस्तारण-00, 7- थाना कोतवाली में 02 प्रा0पत्र पडे निस्तारण 01 8- थाना मधुबन में 07 प्रा0पत्र पड़े निस्तारण 00, 9- थाना मुहम्मदाबाद में 07 प्रा0पत्र पड़े निस्तारण 02, 10- थाना रानीपुर में 10 प्रा0पत्र पड़े निस्तारण 01, 11- थाना सरायलखंसी में 07 प्रा0पत्र पड़े निस्तारण 00। शेष प्रार्थना पत्रो को निस्तारण किया जा रहा है।