एसएसबी द्वारा किया गया स्कूल बैग, पुस्तकों और फुटबॉल, वालीवाल किट का वितरण
फारूख हुसैन/लखीमपुर (खीरी)
इण्डों नेपाल सीमा पर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए बसई एस एस बी इंचार्ज छोटेलाल व 49 वाहिनी पीलीभीत के एस एस बी के जवानों ने बसई प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को स्कूली बैग जेमटरी बाॅक्स और काॅपिया बाटीं । इस मौके पर एस एस बी इचार्ज ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश को प्रगति शील बनाने में बच्चों का पढ़ा लिखे होना बहुत ही जरूरी है और वह इन ग्रामीण छात्र छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे ।इसके साथ ही ग्राम प्रधान शैलेष भारती और कुछ ग्रामीणों ने बच्चों के खेल कूद के प्रति जागरूकता के लिए फुटबॉल किट और वालीवाॅल किट भी बच्चों को बाँटी ।इस मौके पर अध्यापक, अभिभावक गण और बहुत से ग्रामीण उपस्थिति रहे ।