1783 ने छोड़ी परीक्षा
यशपाल सिंह
आज़मगढ़ : प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी रविवार को आजमगढ़ के विभिन्न स्कूलों में सम्पन्न हुई। राजकीय बालिका इंटर कालेज, डीएवी पीजी कालेज, डीएवी इंटर कालेज, एसकेपी इंटर कालेज सहित जिले के कई विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। पूर्वाह्न दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक प्रथम पाली में जूनियर हाईस्कूल स्तर तक के अभ्यर्थी शामिल हुए तो शाम को ढाई बजे से पांच बजे तक चली दूसरी पाली की परीक्षा में प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थी शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रथम पाली में 13 हज़ार 481 छात्र अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि एक हज़ार 783 ने परीक्षा छोड़ दी।