दुकानदारो की आमद से गुलजार हो रहा मेला परिसर
मेला परिसर में लग रही दुकाने
अनत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के अहिरौली गोविंद साहब मे महात्मा गोविंद साहब की तपोस्थली पर लगने वाले गोविंद साहब मेले मे दुकानदारों की आमद होने से मेला क्षेत्र गुलजार हो गया है। मेले में अधिकांश दुकाने पहुंच चुकी है जिससे मेले में चहल-पहल भी बढ़ गई है। बता दें कि आगामी आठ दिसंबर को गोविंद दास दशमी के दिन महात्मा गोविंद साहब मेले का उद्घाटन होगा। जिसके बाद लगभग माहभर तक मेला चलेगा। मेले में मनोरंजन के लिए थिएटर मौत का कुआं झूला के अलावा लकड़ी व अन्य की दुकानें सजने लगी है जिससे मेले में रौनक काफी बढ़ गई है वर्षो की भांति इस बार भी मेले में अपनी दुकान के साथ पहुंचे खजला व्यवसाई लाला पन्नालाल सुभाष चंद्र ने बताया कि वह विगत 30 वर्षों से मेले में अपनी दुकानें लगा रहे हैं। बताते चलें कि मेले में लाखों की भीड़ उमड़ने के चलते व्यवसाइयों की आय भी होती है। फिलहाल विगत वर्षो की भांति इस बार भी पूर्वांचल के महात्मा गोविंद साहब मेले के ऐतिहासिक होने के आसार लग रहे हैं।