कुछ अलग विरोध – केंद्र सरकार के खिलाफ जूता पोलिश कर जताया विरोध
रवि शंकर/रामपुर
जहा नोट बंदी को लेकर किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है वहीं केन्द्र सरकार ने अपना तुगलकी फरमान सुना कर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है किसानों के इस दुःख को अपने अंदाज़ में विरोध दर्ज कराते हुए रामपुर में राष्ट्रिय लोकदल के प्रदेश सचिव आसिम खान ने अम्बेडकर पार्क पर बैठ कर लोगो के जूते पोलिश कर केन्द्र सरकार का विरोध किया आयें दिखाते है क्या ही पूरा मामला ।
रामपुर में आज राष्ट्रिय लोक दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने अम्बेडकर पार्क पर एकत्र होकर धरने पर बैठ गये और केन्द्र सरकार के गेहू के आयात पर 10 % कर को शून्य % किये जाने के सरकार के फैसले को किसान विरोधी बताया और कहा की किसान पहले से इस नोट बंदी से मारा हुआ है और जगह जगह आत्महत्या कर रहा है भारत के इन अन्नदाताओ को ज़मीन में धासने की पूरी तैयारी केन्द्र सरकार ने 10%कर लगा के पूरा कर दिया है केन्द्र सरकार का विरोध करते हुए राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव असीम खान ने जूता पोलिश कर अपना विरोध प्रदर्शन किया और कहा की अन्नदाता की इससे भी बुरी हालत होने वाली है।