किसान मेले में किसान नदारद
गोविन्द साहब में आयोजित है पांच दिवसीय मेला
अनंत कुशवाहा
आलापुर अंबेडकरनगर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेला में आयोजित पांच दिवसीय कृषि मेले के दूसरे दिन भी किसान नदारद रहे। किसानों की पर्याप्त संख्या न होने के कारण आयोजित कृषि मेला अपनी सार्थकता नहीं सिद्ध कर पा रहा है। ऐसे में धन की बरबादी भी होना स्वाभाविक है।किसानों को सूचना न दिए जाने एवं जागरूकता के अभाव में किसान मेले का कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है।बता दें कि कल मेला उद्घाटन के दिन से ही मेला परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया है।शुक्रवार को किसान मेले के दूसरे दिन भी किसान नजर नहीं आए और न ही कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही मौजूद रहे अलबत्ता कृषि विभाग के कैंप में संगीत का कार्यक्रम जारी रहा बावजूद इसके लोगों की संख्या नदारत रही और इक्का दुक्का की संख्या में ही लोग मौजूद रहे।इस वक्त जब जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।