अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा
नहीं पङ रहा है नोटबंदी का कोई असर, मेले में जमकर हो रही है खरीददारी।
बैरिया (बलिया) : भले ही बैंकों में करेंसी के लिए लंबी लंबी लाइन में लग रही है। बाजारों में खरीदारी पर इसका असर परा हो ।लेकिन सुदिष्ट बाबा के समाधि पर लगा धनुष यज्ञ मेला मे नोट बंदी का कोई असर दिख नहीं रहा है।मेलार्थी जम कर समानो की खरीदारी कर रहे है।
धनुष यज्ञ मेला में मेलार्थी पहले सुदिष्ट बाबा के समाधी पर माथा टेकते है।फिर अपने जरूरी समानो की खरीदारी करते है।शादी विबाह की तैयारी करने वाले लोग तो शादी विबाह की तैयारी में बक्सा.पलंग. सोफा. आलमारी.कपड़ेआदी समानो की खरीदारी कर लेते है।मेलार्थियों की माने तो दुर दराज इटवा. कानपुर. लखनऊ आदी शहरो से दुकाने मेला में आता है।और बाजारों के तुलना में धनुष यज्ञ मेला में किफायती दर पर समान मिल जाता है।बड़ी दुकानों की तो बात ही अलग है।लेकिन छोटे छोटे दुकानों पर भी खूब भीड़ उमड़ रही है।फुट पाथ पर दुकान लगाये सिन्दूर.बिंदिया.खिलौने.आदी की दुकानों पर खास कर महिलाओं बच्चो की भीड़ देखने को मिल रही है।जलेबी मिठाई व फ़ास्ट फ़ूड की दुकानदारों की तो भीड़ सम्भालते संभालते हालत खराब हो जा रहा है।हालांकि इनकी कमाई में चांदी कट रही है।मेला घुमने आने वाले लोगो के मुख से सुनने को मिल जा रहा है कि लोग कहते है हमारे यह रूपये नही है।बिना रूपये के इतनी भीड़ वो भी जम कर समानो की खरीदारी आखिर खा से हो रहा है।मेला प्रबंधक प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के सदस्य गण मेला के बेवस्था में लगे हुवे है।
बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में नोटबंदी के साथ भाजपा और सपा पर जमकर बरसे बसपाई।
बलिया : विकास खण्ड बेरुवारबारी के पशु अस्पताल के मैदान में बसपा कार्यकर्ताओ का सम्मेलन हुआ। जिसमें बसपा छत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष उपेन्दर सिंह मुकुंडी ने कहा भाजपा की नोट बन्दी और सपा की गोल बन्दी ने दोनों को ले लिया है। आम जनता परेसान हो गयी है । जिसका बदला आगामी 2017 के विधान सभा चुनाव में लिया जायेगा।शिवशंकर चौहान ने कहा कि नोट बन्दी करके भाजपा अपना पीठ थपथपा रही है जबकि ग्रामिण क्षेेत्रो में लोग पैसे के आभाव में भूखे रहने को मजबूर है।मुख्य अतिथि महफूज आलम ने कहा कि सपा सरकार में मुसलमानों को ठगा गया है। मुलायम सिंह यादव अपने नाम के आगे मौलाना लगा कर मुस्लिम वोटो लेते रहे है। लेकिन अब मुसलमान जान चुके है मुसलमानों को अब सम्मान के साथ काम चाहिए। जो बसपा ही दे सकती है।बसपा जिला प्रभारी ललन राम ने कहा कि जब भी सूबे में बसपा की सरकार होती है तो एक भी दंगे नही होते ।कर्मचारी और अधिकारी समय से काम करने लगते है ।कहि भी अबैध वसुली नही होती ।भ्रस्टाचार बन्द हो जाता है।इस अवसर पर बसपा उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर चौहान,शुसिला राजभर,डॉ शोयेबुल इस्लाम,अमित सिंह,गुड़ु अंसारी,उमेश सिंह,आरिफ खान,उमेश यादव,संजय राम,गौरी राम,बिटू गुप्ता,ऊमाशंकर दुवे,उमेश राजभर प्रकाश चन्द्र द्विवेदी आदि लोग रहे।
जन अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न।
बलिया : बेल्थरा रोड में जन अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को सत्यवती चिल्ड्रन स्कूल चौकिया के प्रांगण में आयोजित की गई बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई । तथा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई । बैठक में आगामी 28 दिसंबर को जन अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा की आरक्षण समर्थक महारैली को सफल बनाने की अपील की गई । वही श्री कुशवाहा 28 दिसंबर को वाराणसी के शास्त्री घाट पर महा रैली को संबोधित करेंगे इस अवसर पर लल्लन यादव पिंटू बाबा संजय कुमार रामलाल पासवान दीनानाथ भारती कृष्णनाथ राजभर सतेंद्र यादव बिट्टू बाबा सुनील यादव एस एन शास्त्री आदि लोग रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र मोर्य एवं संचालय रामलाल पासवान ने किया।
मनचले की धुनाई कर ग्रामीणों ने कराई शादी।
बलिया : बासडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने मंदिर में प्रेमिका से शादी करवा दिया। मालूम हो कि एक युवक बाइक से रविवार की शाम एक गांव में पहुंचा।ग्रामीण शरारती युवक समझकर उसे जमकर धुनाई कर दी। बाद में पता चला कि युवक एक युवती से प्रेम करता है।