अमित शाह के खातो की जाँच होनी चाहिए – संजय निरुपम
(जावेद अंसारी के साथ अनुपम राज)
वाराणसी. कांग्रेस के कद्दावर नेता संजय निरुपम ने नोट बंदी पर जमकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर तंज़ कसे. उन्होंने कहा कि नोट बंदी के बाद से भाजपा के कई नेताओ के यहाँ पड़े छापे में काफी काला धन बरामद हुआ है जबकि कांग्रेस के किसी भी नेता के यहाँ ऐसा नहीं हुआ है. भाजपा एक भ्रष्ट पार्टी है और प्रधानमंत्री को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खातो की जाँच करवाना चाहिए.
उक्त बाते संजय निरुपम ने शहर में लहरतारा स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री से डरी हुई है कि कब कोई नया नियम न लागु कर दे वही जनता का विश्वास देश की सक्षम बैंकिंग व्यवस्था पर से उठता जा रहा है. वही बैंक को डर है कि कही सप्ताह में 24 हज़ार की बंदिश सरकार ने हटा लिया तो जनता अपना सब पैसा निकाल ले जाएगी.प्रधानमंत्री के नोट बंदी के फैसले ने जनता को आपदा की स्थिति में डाल दिया है और अब प्रधानमंत्री को 31 दिसंबर को इस स्थिति से उबरने के लिए कोई बड़ा निर्णय लेना चाहिए. संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री के नोट बंदी फैसले को जल्दबाजी का फैसला करार दिया.