समूह के नाम पर धोखाधड़ी
दीपक कुमार कश्यप
बैजनाथपुर हकीमपुर एवं कॉलेजचा की दर्जनों महिलाओं ने बुधवार को थाना धनघटा पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई इन का आरोप है कि बैजनाथपुर निवासी प्रभावती देवी पत्नी शादियों मोर जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं प्रभावती देवी में एक गांव में जाकर जिला गोरखपुर के उरुवा बाजार स्थित दो कंपनियों सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड एवं उत्कर्ष माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुटीर उद्योग के नाम पर ऋण देने की बात कहीं एवं समूह भी तैयार कराया और समूह के प्रत्येक व्यक्तियों को 20 से 25000 का कंपनी द्वारा ऋण निति लाया परंतु कागजी कार्यवाही पूर्ण होने का हवाला देते हुए पैसा पुनः वापस भी ले लिया गया अब कंपनियों द्वारा दिए गए ऋण को जो किस्तों में वापस करना था कंपनियों के कर्मचारी किस्त लेने समूह के सदस्यों के पास आते हैं और किस्त मांगते हैं न देने पर जान माल की धमकी भी देते हैं जिस से परेशान महिलाओं थाना धनघटा में बिजोलिया प्रभावती देवी एवं कंपनियों के खिलाफ तहरीर दिया खबर लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है उसने पर थानाध्यक्ष धनघटा ने बताया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।