फोन घूमायें सुरक्षा पायें,, हम आपके साथ है – उत्तर प्रदेश पुलिस
संजय कुमार
मऊ में सोमवार को पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउण्ड स्थल से यूपी 100 यूपी परियोजना के अंतर्गत जिले में आवंटित वाहनों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सीजेएम विधायक घोसी सुधाकर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस योजना के अंतर्गत अब एक काल में आपके दरवाजे पर होगी पुलिस, यूपी 100 के जरिए 10-20 मिनट में पुलिस मौके पर मदद के लिए पहुंच जाएगी जिससे पुलिस में तेजी आएगी साथ ही साथ लोगों के पास पुलिस की मदद भी जल्दी पहुंचेगी जिससे लोगों का भरोसा पुलिस पर बढ़ेगा। यूपी 100 यूपी में सभी कॉल रिकॉर्ड होंगी तथा पीड़ित व्यक्ति के संतुष्ट होने के बाद ही केस बंद किया जाएगा। आज क्राइम का तरीका बदल गया है, मोबाइल, ई-मेल व सोशल मीडिया के जरिए बहुत सारी चीजें ऑपरेट हो रही हैं जिसके दृष्टिगत पुलिस को आधुनिक करने के क्रम में यूपी 100 यूपी के सभी वाहनों में जीपीएस लगाया गया है, जिससे हर वेहिकल की लोकेशन मिल सके। इस योजना के अन्र्तगत शहरी क्षेत्रों में दोपहिया वाहन 10 मिनट में व चार पहिया वाहन 15 मिनट में पहुंचेंगे वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रिस्पॉन्स टाइम 4 पहिया वाहन के लिए 20 मिनट रखा गया है।
इस दौरान जनपद के मा0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सीजेएम महोदय, मा0 विधायक घोसी सुधाकर सिंह, मा0 विधायक मुहम्मदाबाद बैजनाथ पासवान, एमएलसी रामजतन राजभर, सपा जिलाध्यक्ष साधू यादव, राजेन्द्र मिश्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष, अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक शिवप्रताप सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक महेन्द्र बहादुर सिंह, पीआरओ के0सीे0 पाण्डेय, पुलिसकर्मचारीगण, पत्रकार बन्धु व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।