ठंड में कहाॅ गये सरकारी अलाव।
इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः-जहाॅ एक ओर घर घर जा कर आमजन को सर्दी से बचाव के लिये जिलाधिकारी कंबल बितरण कर रहे हैं तो वहीं स्थानीय तौर पर सर्दी से बचाव के लिये कहीं अलाव तक नजर नही आ रहे हैं, जबकि सरकारी स्तर पर नगर के विभिन्न स्थानो अलाव लगाने के लिये हर वर्ष खासी रकम पहुंचाई जाती है।
विगत कई दिनो से नगर भर को कोहरे की चादर ने ढ़़कना आंरभ कर दिया। लगातर सर्दी के बढ़ने से आमजन बेहाल नजर आने लगा बाजरो में समय से पहले ही सन्नाटा हो रहा है परन्तु स्थानीय प्रशासन व तहसील प्रशासन की ओर से नगर के किसी हिस्से में अलाव का इन्तजाम अभी तक नही किया गया, आमजन खुद ही लकड़ी और कबाड़ का बन्दोबस्त कर अलाव लगा कर आग की तपिश में राहत खोज रहा है।
बताया जाता है कि पालिका की ओर से हर वर्ष नगर में लगाया जाने वाले अलाव भी इस वार कहीं भी लग ेनजर नही आ रहे हैं तो वहीं तहसील प्रशासन की ओर से तहसील में अलाव लगा शायद ही नजर आया हो लेकिन सरकारी स्तर पर अलाव लगाने के लिये जिला प्रशासन ने कोई कमी नही की हाॅ यह अलग बात है कि स्थानीय तौर उसका प्रयोग न करके अपनी जेब गरम कने पर तुले हो। नगर की सड़को और दुकानो के आस पास आमजन अपने खर्चे पर अलाव लगा कर समाज सेा में लगा नजर आ रहा है।