अम्बेडकरनगर – साक्षात्कार के लिए उमड़ी भीड से लगा जाम, सिविल लाइन क्षेत्र में परेशान हुए लोग
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आयोजित एएनएम के साक्षात्कार के लिए उमड़ी भीड़ से कलेक्टेट के आस पास की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। हालत यह रही कि जनपद न्यायालय से लेकर तहसील, विकास भवन, कलेक्टेट, जिला चिकित्सालय, सीएमओ कार्यालय आदि कार्यालयों में पहुंचने में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस कर्मियों ने बसपा कार्यालय की तरफ से न्यायालय की तरफ आने वाली यातायात को रूकवाकर किसी तरह से यातायात व्यवस्था बहाल करवायी। किसी तरह से लगभग आधे घंटे तक पूरी यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी हुई थी। सीएमओ कार्यालय में चल रहे साक्षात्कार में भाग लेने के लिए बडी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। भारी भीड़ के कारण लोगों ने अपने वाहन सीएमओ कार्यालय के अंदर-बाहर व जिला चिकित्सालय परिसर में भी खड़ा कर रखा था। इसके चलते सीएमओ कार्यालय के सामने से लेकर कलेक्टेªट व न्यायालय के आसपास जबरदस्त जाम लग गया। जाम की हालत यह रही कि गाड़ी तो दूर पैदल चलना भी संभव नहीं हो पा रहा था। इसी जाम मंे मरीजों को लेकर जा रही एम्बुलेन्स भी काफी देर तक फंसी रही। काफी प्रयास के बाद जाम खुल सका।