बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा
25 वी पुण्यतिथि पर छात्र नेताओं ने चन्द्रभानु पाण्डेय को दी श्रद्धांजलि जिला चिकित्सालय सहित कई स्थानों पर किया फल वितरण
बलिया : जनपद के छात्र नेताओ द्वारा अपने प्रेरणाश्रोत मान स्वाभिमान के रक्षक शहीद छात्रनेता चन्द्रभानु पाण्डेय की 25 वी पुण्यतिथि मनाई गयी। इस क्रम में जिला पंचायत बलिया के अध्यक्ष सुधीर कुमार पासवान के नेतृत्व में भारी संख्या में छात्र एवं छात्र नेता जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, मूक वधीर विद्यालय, रेलवे आदि जगहो पर फल वितरीत किया। फल वितरण के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बलिया जनपद का इतिहास शहादत का इतिहास रहा है। हमेशा से बलिया के लोग अन्याय और जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज को बुलन्द किये। शहीदों की शहादत से सीख लेनी चाहिए। आज समाज में बहुत सी कुरीतियां, भ्रष्टाचार, अमानवियता बढ़ गयी है अगर इन सब से कोई लड़ सकता हैं तो छात्र, नौजवान ही लड़ सकते है। यह वह वर्ग है जो हमेशा संघर्षो में विश्वास करता है। जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सिंह एवं जितेन्द्र यादव ने बलिया का छात्र राजनीति बोलते हुए कहा कि देश के अन्दर बलिया जनपद एक ऐसा जनपद है जहॉ से हमेशा दो चार छात्र नेता जनप्रतिनिधि के रूप चुनकर सदनों में जाते है। फल वितरण के उपरान्त श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ भवन में भी एक श्रदाजंली सभी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के छात्र नेताओं ने श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए कहा कि चन्द्रभानू पाण्डेय ने जो कुर्बानी दिया है वह हमेशा वन्दनीय है तथा वर्तमान पीढ़ी को इससे सीखने को मिलता है। जो व्यक्ति संघर्षो के रास्तें पर चलता है उसी को समाज याद रखता है। सभा में मुख्य रूप से अरूण कुमार सिंह, रणजीत चौधरी, अजय पाण्डेय, किशुन प्रताप सिंह, राणा प्रताप यादव दाढ़ी मनन दूबे, धनन्जय विषेन, राकेश यादव, रणवीर सिंह सेंगर, श्रशिकेष पाण्डेय, नीरज दूबे, दीवान सिंह आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील पाण्डेय कान्ह जी ने सभी आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित किया।

●जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्था के खिलाफ सीएमएस को सौंपा ज्ञापन

बलिया : सोमवार को छात्र युवा अधिकार मंच के तत्वावधान में जिला चिकित्साल ने व्याप्त दुव्यवस्था के खिलाफ छात्र नेता दिलीप भाई के नेतृत्व में छात्रो व समाजिक कार्यकर्ताओ का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य चिकित्सा अधिक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में आपातकालीन चिकित्सा वार्ड सभी आवश्यक उपकरण एवं संसाधनों की व्यवस्था करने, चादरे तथा 24 घंटे विद्युत व्यवस्था बहाल करने, मौसमी बीमारियों के इलाज हेतु आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की मांग शामिल है इस अवसर पर दिलीप भाई ने कहा कि जनपद की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह धवस्त हो गई और जिला चिकित्सालय लुट पाट का अड्डा बन चुका है। इस समय स्वास्थ्य महकमें में फर्जी नियुक्तियों से लेकर फर्जी भुगतान धडल्ले से किये जा रहे है। चिकित्सा विभाग में अधिकारी, नेता दलालो का एक सिण्डिकेट काम कर रहा है जिसे सत्ता का वरदहस्त प्राप्त है। ज्ञापन कर्ताओं ने सीएमएस को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि ज्ञापन में वर्णित मांगो को शीघ्र पूरा किया जायं अन्यथा हम आन्दोलन के लिए वाह्य होगें। इस मौके पर आलोक सिंह (कुंवर), रणवीर सिंह, शशिदेव सिंह, विकास पाण्डेय, प्रवीण वर्मा, सींटू तिवारी, हिमांशु शेखर, गौतम यादव आदि रहे।

●समापन समारोह के साथ ही ददरी मेले ने ली विदा सभी सभासदों तथा अन्य को किया गया सम्मानित।

बलिया : सोमवार को अपरान्ह में हुए भारतेन्दु हरिश्चंद्र कला मंच पर ददरी मेले के समापन समारोह में नगर पालिका के सभी सभासदों को अगवस्त्रम व माल्यार्पण कर चेयरमैन प्रतिनिधि ने सम्मानित किया। साथ ही सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके पश्चात सभी महिला सभासदो ने न0पा0 चेयरमैन साधना गुप्ता को साल ओढाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी क्रम में रसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन वरिष्ठ नारायन सोनी व नगर पालिका परिशद के अधिशासी अधिकारी संतोश मिश्र को भी अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया। समापन समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज में 500 से उपर अतिथियों ने दोपहर के भोजन का आनन्द लिया। इस अवसर पर बोलते हुए लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि इस कार्यकाल में हुए विकास कार्यो में सहयोग प्रदान करने के लिए मै सभी सभासदगणों को धन्यवाद देता हू। नगर की जनता से भी भूल चूक के लिए क्षमा चाहता हू। कहा कि कुछ विषेश कारणों से नगर में अपेक्षित विकास कार्य नही हो सका है जिसके लिए मुझे खेद है। कहा कि अगले चुनाव में भी मैं जनता का आशीर्वाद चाहता हू। ताकि इस कार्यकाल की कमियों को पूरा कर निकाल सकूं।

●लापता बालक की खोज में दर-दर भटक रहे परिजन।

बलिया : विगत 3 दिसम्बर को कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम जमालपुर निवासी एक 13 वर्षी य गायब बालक अभिषेक पासवान पुत्र शिवकान्त पासवान की खोज में दर-दर भटक रहे परिजनों की पागलों जैसी हालत हो गई है। 4 दिसम्बर को थाना कोतवाली में दी गई तहरीर में पिता शिवकान्त पासवान व चाचा श्रीकान्त पासवान ने बताया कि अभिषेक को अन्तिम बार गांव में 3 बजे शाम को देखा गया था। सभी रिश्तेदारो, दोस्त-मित्रों के यहां पता लगाया गया लेकिन उसका कही पता नही चला। तहरीर देते हुए उन्होने पुलिस से उसकी खोज बीन करने की अपील की है।

●चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाने की मांग पर अड़े ग्रामीण चौकीदार सपा सरकार को दी चेतावनी।

बलिया : सोमवार को जनपद के ग्रामीण चौकीदारों की आवश्यक बैठक चन्द्रशेखर उद्यान में 12 बजे दिन में सम्पन्न हुई जिसमें सभी थानों से आये हुए चौकीदारों ने कहा कि जिस समय सपा की सरकार प्रदेश में नही थी उस समय मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेख यादव यह घोशणा किये कि हमारी जब सरकार बनेगी तो  ग्रामीण चौकीदार  से लेकर आज तक हम चौकीदारों ने अपने मांग को पूरा कराने हेतु सैकडो पत्र दिये तथा अनेकों बार धरना-प्रदर्षन जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक किये, लेकिन चुनाव के दौरान दिया गया आश्वासन झूठा साबित हो गया हैं बैंठक में मुख्य वक्ता हरेराम पासवान, राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अगर सरकार एक हफ्ते में प्रदेश के चौकीदारों को राज्य कर्मचारी की मांग को पूरा नहीं करेगी तो आने वाले दिनो में मुख्यमंत्री जी को इसका नुकसान सहना पडेगा।

●ओक्टेनगंज पुलिस चौकी में हुए नव निर्माणों का हुआ लोकार्पण।

बलिया : सोमवार को ओक्टेनगंज पुलिस चौकी परिसर में नव निर्मित मेस, डाइनिंग हाल तथा इन्टर लाकिंग का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण, एएसपी रामयज्ञ यादव, सीओ सदर के0सी0 सिंह, कोतवाल अनिल तिवारी, स्थानिय चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र राय सहित अन्य चौकी इंचार्ज तथा विषेश रूप से उपस्थित रसड़ा कोतवाली प्रभारी डी0के0 श्रीवास्तव व तमाम आरक्षियों की उपस्थिति में वरिष्ठ आरक्षी कैलाश यादव द्वारा सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि लोकार्पण पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण द्वारा किया जाना था लेकिन अपनी सद्धदयता का परिचय देते हुए उन्होने वरिष्ठ आरक्षी कैलाश यादव के हाथों लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न कराया जिसकी उपस्थित लोगो ने खूब सराहना की। ज्ञातव्य है कि उक्त निर्णणों के पहले चौकी में कार्यरत स्टाफ के लिए मेंस संचालन तथा खाना खिलाने में दिक्कतें आती थी लेकिन अब उन समस्याओं का निदान हो गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *