भगवान भरोसे छात्र करते है रोड पार, अध्यापकों को नहीं है कोई परवाह।
फतेहपुर. (अज़हरुद्दीन)
औग(बिन्दकी)।मलवां विकास खण्ड केऔग कस्बे के विद्यालयों के व गोधरौली स्थित प्राइमरी स्कूल के बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है।कस्बे के कानपुर इलाहाबाद मार्ग पर स्थित इन विद्यालयों में बच्चों की संख्या अच्छी है। परन्तु छुट्टी के बाद कोई भी विद्यालय के अध्यापक या अध्यापिका बच्चों को रोड पार नही कराते।
वहाँ पर तैनात अध्यापक व अध्यापिका छुट्टी होते ही बच्चों को भगवान भरोसे छोड़ पहले अपने अपने साधन से अपने घर चल देतें है। जब कि प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य से पूछने पर बताया कि हम लोग रोड पार कराते है आज कल कार्य के लोड के कारण नही करा पा रहें है। जब कि युवा विकास समिति मलवाँ अध्यक्ष सुनील उत्तम, उपाध्यक्ष आलोक गौड का कहना है की कभी भी यहाँ के अध्यापक बच्चों को रोड पर नहीं कराते हैं। इस व्यस्ततम रोड को पार करने में बच्चों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।