निःशुल्क चिकित्सा के नाम पर बर्बाद हो रहा पैसा, चिकित्सकों की लापरवाही से सरकार की मंशा पर फिर रहा पानी

संवाददाता। राजेसुल्तानपुर, अंबेडकरनगर।
सरकार की ओर से गरीबो को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए लाखो रूपया पानी की तरह बहाया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियो व कर्मचारियो की उदासीनता के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। सरकारी अस्पतालो मे मरीजो से केवल धन उगाही ही हो रही है इलाज  नही। प्राइवेट नर्सिंग होम मरीजो का जमकर शोषण हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो मे झोला छाप डाक्टरो ने अपना बर्चस्व कायम कर लिया है इसके  चलते उन लाचार मरीजो से अधिक से अधिक धन वसूलते है। और उसके जीवन के साथ खिलवाड़ करते है। राजेसुल्तानपुर बाजार मे कुछ ऐसे झोला छाप डाक्टरो ने इतना दबदबा बना लिया है। कि कोई भी इनके खिलाफ आवाज उठा नही सकता। अगर किसी ने इनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश  की तो सत्ताधारी पार्टी के नेता उन झोला छाप डाक्टरो के पक्ष मे खड़े हो जाते है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी समाज हित के बजाय गरीबो का दर्द न देख कर उन अनपढ़ गवार डाक्टरो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते है। जिले आला अधिकारियो को गरीबो का दर्द सुनाई नही देता राजेसुल्तानपुर कुछ ऐसे फर्जी  अस्पताल व फर्जी नर्सिंग होम चल रहे है। इन लाखो रूपया के काले साम्राज्य की मोटी रकम  आलाधिकारियो तक व नेताओ तक पहुंचती है ।
  

यहां तो ड्रग माफियाओं का बोलबाला, सरकारी व्यवस्था को लगाया जा रहा चूना 

स्थानीय कटेहरी बाजार मे ड्रग एवम कास्मेटिक माफियाओं का बोल वाला जनता के सिर चढ़ कर बोल रहा है। नियमानुसार फार्मेसी एक्ट १९४५एवं ड्रग कास्मेटिक १९४५के तहत सभी मेडिकल स्टोर पर फार्मशिष्ट होना अनिवार्य है कटेहरी बाजार मे दर्जनों मेडिकल स्टोर बिना फार्मसिस्ट के संचालन हो रहे है। वही पर मरीज के साथ मेडिकल स्टोर छलावा कर रहे है। जिले के आलाअधिकारियों की मिली भगत से मेडिकल स्टोर संचालन करा कर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थानीय सरकारी अस्पताल भी इन्ही मेडिकल स्टोरेज पर कमीशन बाँध कर दवा का वितरण करा रहे है। १९४५और १९४८के नियमानुसार सिर्फ एक मेडिकल स्टोर संचालन हो रहा है। और सभी दर्जनों मेडिकल स्टोर नियम का उलंघन करके जनता के जेब पर डाका डाल रहे है देखना यह लाजमी है की मरीजों के साथ कब तब मेडिकल स्टोर संचालक खिलवाड़ करते रहेंगे। मेडिकल स्टोर संचालक बिना लायसेंस के चला रहे है मेडिकल स्टोर चला रहे है। जिसमे सभी मेडिकल स्टोर नारकोटिक्स की दवा बिना नियम के पालन से धड़ल्ले से बिक रहे है जिसका रसीद किसी मरीज को नही दिया जाता है और पर नवयुवक लोगो पर जीव का जंजाल साबित हो रहा है नवयुवक लोग नशे के शिकार होकर अपनी जान गँवा रहे है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *