एक माँ की करुण वेदना – हे भगवान आखिर क्या बिगाड़ा था मेरे “रूपी” ने किसी का
प्रमोद दुबे
कादीपुर तहसील के पास बिल्कुल सटा हुआ गांव सराय कल्याण की घटना है। रूपी जो कि रोजी रोटी की तलाश मे सउदी अरब के रियाद शहर मे कादीपुर के सराय कल्याण गॉव निवासी रूपी हरिजन पुत्र शिवराज उम्र लगभग पचास वर्ष एक अक्टूबर दो हजार नौ मे छोड़कर सउदी अरब गया था सउदी अरब के रियाद शहर में एक शेख के यहा नौकरी करता था जिससे धीरे धीरे दलित परिवार की जिन्दगी पटरी पर आने लगी और पूरा दलित परिवार खुशियो से झूम उठा। पहली बार तीन साल काम करने के बाद वर्ष 2012 मे हंसी खुशी रूपी अपने घर लौटा और कुछ दिनों की छुट्टी बिताने के बाद वापस चला गया और पुनः दूसरी बार वर्ष 2014 में अपने घर आया था।
24जनवरी 2015 को पुनःसउदी अरब चला गया।इसके बाद परिजन बताते है। की 26-8-15 को घर के मोबाइल पर फ़ोन आया और रूपी ने सभी घर वालो का हाल चाल लिया व अपना कुशल छेम बताया इसके बाद 27-8-15 को अचानक मोबाईल बन्द हो गया इसके बाद न तो काल आयी और ना ही उसके मोबाइल पर घंटी गयी। गरीबी के अभाव से ग्रस्त परिवार वालो ने रूपी की तलाश मे हर सम्भावित स्थानो पर दस्तक दी लेकिन कुछ भी पता नही चला रूपी के दो पुत्र व दो पुत्री है दोनों पुत्रो में बडा़ बेटा बिनोद उम्र 23वर्ष गोविन्द उम्र 18 वर्ष और पुत्री रेशु उम्र 20 वर्ष कुसुम उम्र 25 वर्ष रात दिन पिता की चिन्ता थी वो कहा और कैसे होंगे। जैसे जैसे दिन बढता जा रहा था वैसे वैसे इनके दिलो में एक अजीब सा डर लगा रहता था। दर्द झेल रही रूपी की पत्नी बिधाता की पूछो मत रो रो कर बुरा हाल था व रात की नीद आखो से गायब हो गई थी। ऐसे मे कादीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक व कादीपुर के पूर्व S.D.M.रामअभिलाष भगवान के रूप में सामने आये और परिवार वालो को ढाढस बधाया कि चाहे जैसे भी करके हम पता लगाएंगे। उसके बाद शुरू हुआ रूपी को खोजने का कार्य प्रधानमन्त्री कार्यालय से लेकर विदेश मन्त्रालय व सांसद के यहा अर्जी भेजी। 3-8-16 को सांसद वरूण गॉधी के कार्यालय पर दस्तक दिया अब्दुल हक बताते है की सांसद प्रतिनिधि नसीब सिह ने मामले में संवेदनहीनता दिखाई जबकि सांसद के द्वारा नसीब सिह को अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन नसीब सिह से उचित सहयोग न मिलने के कारण अब्दुल हक निराश होकर बिदेश मन्त्रालय मे सम्पर्क किया इसके बाद 27-9-2016 को जो कुछ पता चला उससे दलित परिवार के पैरो तले जमीन खिसक गयी और दलित परिवार के उपर तो सदमे का पहाड़ टूट पडा़ हो उनके सर के ऊपर से सहारा ही छीन लिया भगवान ने सउदी अरब से मिली जानकारी के अनुसार उसका शव रेत मे दबा मिला है उसका शव सुरछित रखा गया है* बिदेश मन्त्री सुषमा स्वराज के सहयोगात्मक प्रयास के चलते अब्दुल हक के मेल पर 29-11-16 को मैसेज मिला की शव की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिल गयी है *रूपी के शव को सउदी अरब से लाने का प्रयास जारी है गुमनाम हो चुके रूपी हरिजन की रहस्यमयी मौत से पर्दा उठने पर दलित परिवार का दर्द जरूर कुछ कम हुआ होगा लेकिन बिदेश मे रोजी को लेकर एक टीश जरूर हमेशा बनी रहेगी ,S.D.M.,रामअभिलाष जो कि इस समय मऊ मे सिटी मजिस्टे्ट है उन्होने और अब्दुल हक मिलकर जो काम किया है उसकी जितनी प्रंससा कि जाये कम है।